गारंटी देता हूं, पहले विधानसभा सत्र में कैग रिपोर्ट की जाएगी पेश: पीएम मोदी
Delhi Election Results 2025: जंगपुरा से मनीष सिसोदिया फिर पीछे
जंगपुरा सीट पर सातवें राउंड की काउंटिंग के बाद मनीष सिसोदिया फिर पीछे हो गए हैं. बीजेपी के तरविंदर सिंह मारवाह 240 वोटों के अंतर से बढ़त बनाए हुए हैं.
Delhi Election Results 2025: प्रवेश वर्मा 525 वोटों से आगे
नई दिल्ली सीट पर आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल लगातार पिछड़ते दिख रहे हैं. बीजेपी के प्रवेश वर्मा अब 525 वोटों से आगे हो गए हैं. दूसरे नंबर पर केजरीवाल हैं और तीसरे नंबर पर कांग्रेस के संदीप दीक्षित हैं.
Delhi Election Results 2025: जंगपुरा में सिसोदिया आगे
जंगपुरा में मनीष सिसोदिया आगे चल रहे हैं. यहां अब तक पांच राउंड की गिनती हो गई है. कालकाजी में आठवें राउंड के बाद रमेश बिधूड़ी 1911 वोटों से आगे हैं.
Delhi Election Results 2025: महरौली में बीजेपी आगे
महरौली विधानसभा सीट पर पांच राउंड की काउंटिंग के बाद AAP को 13445 वोट, BJP को 14331 वोट, कांग्रेस को 1672 वोट मिले हैं. बीजेपी उम्मीदवार 886 वोट से लीड कर रहे हैं.
Delhi Election Results 2025: प्रवेश वर्मा 600 वोटों से आगे
नई दिल्ली सीट पर 9 राउंड की गिनती के बाद बीजेपी के प्रवेश वर्मा 600 वोटों से आगे चल रहे हैं. रुझानों के बीच बीजेपी ने पोस्टर जारी किया है और लिखा, 'दिल्ली में आ रही है बीजेपी'. अब तक बीजेपी 44 और AAP 26 सीटों पर आगे है. कांग्रेस लगातार तीसरी बार खाता खोलते नहीं दिख रही है.
Delhi Election Results 2025: जंगपुरा सीट से मनीष सिसोदिया आगे
जंगपुरा सीट पर पांच राउंड की काउंटिंग के बाद मनीष सिसोदिया 3869 वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं. मनीष सिसोदिया को अब तक कुल 19222 वोट मिले जबकि बीजेपी के तरविंदर सिंह को 15353 वोट मिले.
Delhi Election Results 2025: पीएम मोदी 7 बजे BJP दफ्तर जाएंगे
पीएम मोदी शाम 7 बजे बीजेपी दफ्तर जाएंगे. वे वहां पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को संबोधित करेंगे. रुझानों में बीजेपी 42 सीटों पर आगे है. AAP 28 सीटों पर बढ़त बनाए है. कांग्रेस का खाता खुलते नहीं दिख रहा है.
Delhi Election Results 2025: प्रवेश वर्मा 225 वोटों से आगे
रुझानों में नई दिल्ली सीट पर बीजेपी के प्रवेश वर्मा बढ़त बनाए हुए हैं. 6 राउंड की गिनती के बाद प्रवेश 225 वोटों से आगे हैं. केजरीवाल दूसरे नंबर पर हैं. रुझानों ने AAP को निराश किया है. केजरीवाल के घर पर सन्नाटा पसरा है. राज्यसभा सांसद संजय सिंह के अलावा अब तक ना कोई नेता और ना कोई कार्यकर्ता पहुंचा.
Delhi Election Results 2025: AAP के कई बड़े चेहरे पिछड़े
आम आदमी पार्टी के लगभग सभी बड़े चेहरे पिछड़ते दिख रहे हैं. अरविंद केजरीवाल, सौरभ भारद्वाज, आतिशी, सोमनाथ भारती, सत्येंद्र जैन, अवध ओझा अपनी-अपनी सीटों पर बीजेपी से पिछड़ रहे हैं. केवल जंगपुरा सीट से मनीष सिसोदिया आगे हैं, लेकिन वहां भी कांटे की टक्कर चल रही है.