दिल्ली की 'मंदिर सियासत', LG का दावा- केजरीवाल सरकार ने 22 मंदिरों को गिराने का दिया आदेश!

Delhi Temples Demolition: दिल्ली के LG ऑफिस ने दावा किया है कि केजरीवाल सरकार ने राजधानी के विभिन्न हिस्सों में मंदिरों को गिराने की सिफारिश की थी.;

Update: 2025-01-02 18:00 GMT

Delhi Assembly election: दिल्ली विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही राष्ट्रीय राजधानी की सिसायत गरमाई हुई है. दिल्ली की सत्तारूढ़ दल आम आदमी पार्टी (AAP), कांग्रेस और बीजेपी सत्ता में आने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है. हालांकि, तीनों ही राजनीतिक दल एक-दूसरे पर हमला करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रही है. वहीं, दिल्ली के प्रशासक भी अनचाहे इस सियासत के केंद्र में आ गए हैं. इस बार आप सरकार और उपराज्यपाल के बीच तनातनी मंदिर को लेकर बनी हुई है. पिछले दिनों दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने उपराज्यपाल (LG) विनय कुमार सक्सेना पर मंदिरों को तोड़ने का आदेश जारी करने का आरोप लगाया था. वहीं, अब इसको लेकर एलजी कार्यालय (Delhi LG Office) ने आप (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर मंदिरों को गिराने की सिफारिश करने का आरोप लगाकर दिल्ली की राजनीति में भूचाल ला दिया है.

दिल्ली के LG सचिवालय ने दावा किया है कि अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने खुद 8 फरवरी 2023 को दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में 9 मंदिरों को गिराने की सिफारिश की थी. केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और तत्कालीन मंत्री (गृह) मनीष सिसोदिया ने ही धार्मिक समिति की सिफारिशों को अप्रूव किया था.

एलजी ऑफिस (Delhi LG Office) के अनुसार, जिन 9 मंदिरों को तोड़ने को लेकर सिफारिश की गई थी. उनमें से 7 करावल नगर क्षेत्र में स्थित थे. जबकि बाकी 2 न्यू उस्मानपुर में थे. एलजी कार्यालय ने यह भी दावा किया कि इससे पहले 23 जून 2016 को तत्कालीन मंत्री (गृह) सत्येंद्र जैन ने भी दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में 8 मंदिरों को गिराने की मंजूरी दी थी.

एलजी कार्यायल (Delhi LG Office) द्वारा जारी किए गए बयान में कहा गया है कि साल 2016 से लेकर 2023 के बीच कुल 23 धार्मिक स्थलों को गिराने के आदेश जारी किए गए थे. इनमें 22 मंदिर और 1 मुस्लिम धार्मिक ढांचा शामिल था. वहीं, 17 जुलाई 2017 को सत्येंद्र जैन ने 2 अनजान मजारों के ढहाने की सिफारिशों को "धार्मिक भावनाओं और संवेदनाओं" के आधार पर खारिज कर दिया था. जबकि, यहां सप्ताह में महज 5-10 लोग जाते हैं.

Tags:    

Similar News