जातीय समीकरण साधने की जंग, दक्षिण दिल्ली की इन सीटों पर गुर्जर-जाट प्रत्याशियों पर पार्टियों का भरोसा

Delhi election: दक्षिणी दिल्ली की छह विधानसभा सीटों पर भाजपा , कांग्रेस और आप ने गुर्जर व जाट प्रत्याशी पर दांव लगाया है.;

Update: 2025-01-21 10:39 GMT

Delhi Assembly election: साल 2025 का पहला महीना जनवरी भी खत्म होने की कगार पर पहुंच चुका है. इसी बीच दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भी काफी कम समय बचा है. दिल्ली की तीनों मुख्य दल आम आदमी पार्टी (AAP), बीजेपी और कांग्रेस चुनावी माहौल अपने पक्ष में करने के लिए भरसक प्रयास कर रही हैं. राष्ट्रीय राजधानी की अलग-अलग सीटों पर अलग-अलग समुदाय के मतदाता निर्णायक भूमिका में होते हैं. खासकर, पूर्वांचली, पंजाबी, उत्तराखंडी, जाट और गुर्जर मतदाता विभिन्न सीटों पर पार्टियां की सियासी गणित बना और बिगाड़ सकते हैं. इसी कड़ी में आज दक्षिणी दिल्ली (South Delhi) की बात करेंगे. यहां पर जाट और गुर्जर मतदाता निर्णायक भूमिका में हैं.

दक्षिणी दिल्ली (South Delhi) की छह विधानसभा सीटों पर भाजपा (BJP), कांग्रेस और आप (AAP) ने गुर्जर व जाट प्रत्याशी पर दांव लगाया है. क्योंकि इन सीटों पर जाट व गुर्जर मतदाता का खासा प्रभाव है. ऐसे में इस बार भी पार्टियों ने इन समुदाय से आने वाले लोगों पर ही दांव लगाया है. इनमें से कई उम्मीदवार तो ऐसे हैं, जो पहले भी विधायक चुने जा चुके हैं.

दक्षिणी दिल्ली (South Delhi) लोकसभा क्षेत्र की 10 विधानसभा सीटों में से बिजवासन, पालम, महरौली में जाट तो तुगलकाबाद, छतरपुर, बदरपुर में गुर्जर वोटरों का खासा प्रभाव माना जाता रहा है. इसलिए पार्टियों ने इन सीटों पर जाट व गुर्जर पर ही भरोसा जताया है. जबकि, बदरपुर विधानसभा सीट पर पूर्वांचली मतदाता की तादाद अधिक होने से बीजेपी (BJP) ने ब्राह्मण प्रत्याशी घोषित किया है.

जाट-गुर्जर प्रत्याशी आमने-सामने

छतरपुर और तुगलकाबाद विधानसभा सीट पर भाजपा (BJP), कांग्रेस व आप (AAP) ने गुर्जर समाज के प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारा है. इसी तरह पालम सीट पर तीनों पार्टियों ने जाट प्रत्याशियों पर भरोसा जताया है. जबकि बिजवासन में भाजपा (BJP), कांग्रेस ने जाट व आप (AAP) ने ब्राह्मण को उम्मीदवार बनाया है. हालांकि, महरौली सीट पर भाजपा ने यादव, कांग्रेस ने जाट व आप (AAP) ने गुर्जर प्रत्याशी बनाया है.

Tags:    

Similar News