दिल्ली की झुग्गी बस्ती को लेकर किये गए केजरीवाल के दावे को एलजी और रेलवे ने बताया भ्रामक

केजरीवाल ने दावा किया था कि दिल्ली के एलजी ने शकूरबस्ती झुग्गी बस्ती का लैंड यूज़ बदलने की कार्रवाई को मंजूरी दी थी, जिसकी वजह से रेलवे ने झुग्गी बस्ती तोड़ने का टेंडर भी कर दिया था।;

Update: 2025-01-12 18:45 GMT

Delhi Assembly Elections 2025 : दिल्ली विधानसभा चुनाव के चलते आप और भाजपा के बीच एक दूसरे पर जारी आरोप प्रत्यारोप के बीच अब दिल्ली के उपराज्यपाल ने भी दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के दावे को झूठा करार दे दिया है। दिल्ली के उपराज्यपाल (एलजी) वीके सक्सेना ने रविवार को आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा शकूरबस्ती रेलवे झुग्गी कैंप पर दिए गए बयान को सरासर झूठ करार दिया। एलजी ने कहा कि केजरीवाल ने डीडीए की 27 दिसंबर की बोर्ड बैठक का हवाला देते हुए गलत दावा किया है कि इस बस्ती की जमीन का लैंड यूज चेंज कर दिया गया है। केजरीवाल ने जो कहा वो पूरी तरह से असत्य है।


डीडीए ने नहीं किया लैंड यूज चेंज
एलजी ने स्पष्ट किया कि न तो डीडीए ने इस जमीन का लैंड यूज चेंज किया है और न ही झुग्गी खाली कराने या तोड़फोड़ का कोई नोटिस जारी किया है। एलजी ने कहा, "इस मुद्दे पर केवल चर्चा हुई है, लेकिन कोई निर्णय नहीं लिया गया है। अरविंद केजरीवाल जानबूझकर झूठ बोलकर जनता को गुमराह कर रहे हैं।"

बैठक में विधायकों की मौजूदगी का हवाला
एलजी ने डीडीए की बैठक का जिक्र करते हुए ये भी कहा कि इस बैठक में आप के दो विधायक, सोमनाथ भारती और दिलीप पांडेय, भी मौजूद थे। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, "यदि केजरीवाल ने अपने विधायकों से बात कर ली होती, तो उन्हें सच्चाई पता चल जाती और वे झूठ नहीं बोलते।"

केजरीवाल को दी सलाह
एलजी ने केजरीवाल को सलाह दी कि वे तुरंत झूठ बोलना बंद करें, अन्यथा डीडीए उनके खिलाफ कार्रवाई करेगा। उन्होंने शकूरबस्ती की बदहाली पर भी सवाल उठाए और कहा, "इस बस्ती में सफाई, पानी की सप्लाई, स्वास्थ्य सेवाएं और अन्य सुविधाएं दिल्ली सरकार के अधीन हैं। अगर केजरीवाल बस्ती में भीतर तक गए होते, तो वहां की स्थिति जरूर देखते।"

पीएम की योजना के तहत मिले हैं फ्लैट
एलजी ने कहा कि डीडीए ने प्रधानमंत्री की 'जहां झुग्गी-वहीं मकान' योजना के तहत यहां के झुग्गीवासियों को आधुनिक सुविधाओं वाले फ्लैट प्रदान किए हैं। उन्होंने कहा, "इन फ्लैटों में लोग सम्मानजनक जीवन व्यतीत कर रहे हैं, जबकि झुग्गी क्षेत्र की बदहाली दिल्ली सरकार की नाकामी को दर्शाती है।"

रेलवे के ट्वीटर अकाउंट से केजरीवाल के दावे का किया गया खंडन
अरविन्द केजरीवाल ने शकूरबस्ती की झुग्गीबस्ती को लेकर जो आरोप लगाये, उस पर दिल्ली के एलजी के अलावा उत्तरी रेलवे की तरफ से प्रतिक्रिया देते हुए आरोपों खंडन किया गया।
रेलवे की तरफ से अरविन्द केजरीवाल को X पर जवाब देते हुए लिखा '' बताई गई झुग्गी बस्ती को लेकर रेलवे द्वारा कोई टेंडर नहीं किया गया है। यह जानकारी बिल्कुल भ्रामक है। 25 Sept '24 को ओल्ड रोहतक रोड के कमर्शियल डेवलपमेंट के लिए किया गया टेंडर 6 Nov '24 को प्रशासनिक कारणों से निरस्त कर दिया गया था। इसका भी झुग्गी बस्ती से कोई सम्बन्ध नहीं था।''


Tags:    

Similar News