दिल्ली की झुग्गी बस्ती को लेकर किये गए केजरीवाल के दावे को एलजी और रेलवे ने बताया भ्रामक
केजरीवाल ने दावा किया था कि दिल्ली के एलजी ने शकूरबस्ती झुग्गी बस्ती का लैंड यूज़ बदलने की कार्रवाई को मंजूरी दी थी, जिसकी वजह से रेलवे ने झुग्गी बस्ती तोड़ने का टेंडर भी कर दिया था।;
Delhi Assembly Elections 2025 : दिल्ली विधानसभा चुनाव के चलते आप और भाजपा के बीच एक दूसरे पर जारी आरोप प्रत्यारोप के बीच अब दिल्ली के उपराज्यपाल ने भी दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के दावे को झूठा करार दे दिया है। दिल्ली के उपराज्यपाल (एलजी) वीके सक्सेना ने रविवार को आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा शकूरबस्ती रेलवे झुग्गी कैंप पर दिए गए बयान को सरासर झूठ करार दिया। एलजी ने कहा कि केजरीवाल ने डीडीए की 27 दिसंबर की बोर्ड बैठक का हवाला देते हुए गलत दावा किया है कि इस बस्ती की जमीन का लैंड यूज चेंज कर दिया गया है। केजरीवाल ने जो कहा वो पूरी तरह से असत्य है।
#WATCH | Delhi Lieutenant Governor VK Saxena says, "Today Arvind Kejriwal went near the slums of Shakur Basti. The statement he gave there regarding the Shakur Basti is a complete lie. Citing the DDA meeting of 27 December, he said that LG has changed the Land Use of this land… pic.twitter.com/gAir8IkiUo
— ANI (@ANI) January 12, 2025
बताई गई झुग्गी बस्ती को लेकर रेलवे द्वारा कोई टेंडर नहीं किया गया है। यह जानकारी बिल्कुल भ्रामक है। 25 Sept '24 को ओल्ड रोहतक रोड के कमर्शियल डेवलपमेंट के लिए किया गया टेंडर 6 Nov '24 को प्रशासनिक कारणों से निरस्त कर दिया गया था। इसका भी झुग्गी बस्ती से कोई सम्बन्ध नहीं था।
— Northern Railway (@RailwayNorthern) January 12, 2025