नमो भारत कॉरिडोर का PM Modi आज करेंगे उद्घाटन, ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी पर ध्यान दें
प्रधानमंत्री मोदी रविवार को नमो भारत कॉरिडोर का न्यू अशोक नगर से साहिबाबाद तक के 13 किलोमीटर लम्बे कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे। इसलिए ट्रैफिक पुलिस ने कई रूट में बदलाव किये हैं।;
By : Abhishek Rawat
Update: 2025-01-04 18:54 GMT
Namo Bharat Rapid Rail PM Modi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को साहिबाबाद और न्यू अशोक नगर के बीच 13 किलोमीटर लंबे नमो भारत कॉरिडोर के दिल्ली खंड का उद्घाटन करेंगे। यह कार्यक्रम दिन में करीब 11 बजे आयोजित होगा। उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर तक यात्रा भी करेंगे। इस दौरान आम लोगों के लिए दिल्ली यातायात पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। इसके साथ ही नॉएडा और गाज़ियाबाद पुलिस की तरफ से भी लोगों के लिए ट्रैफिक अलर्ट जारी किया गया है।
दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी
प्रधानमंत्री के दौरे और वीवीआईपी मूवमेंट के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने विशेष ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, 5 जनवरी 2025 (रविवार) को सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक पूर्वी दिल्ली के कुछ मुख्य रूटों पर ट्रैफिक प्रभावित रहेगा।
किन रूट्स पर रहेंगी पाबंदियां
दिल्ली पुलिस ने कुछ प्रमुख मार्गों पर ट्रैफिक पाबंदियां लगाई हैं। नागरिकों को सलाह दी गई है कि वह इन रूट्स पर जाने से बचें:
1. NH-9: सराय काले खां से यूपी गेट (दोनों कैरिजवे)
2. NH-24: सराय काले खां से यूपी गेट (दोनों कैरिजवे)
3. गाजीपुर रोड: कोंडली से नोएडा लिंक रोड
4. न्यू अशोक नगर मेट्रो स्टेशन रोड: सरपंच चौक से हॉलिडे इन रेड लाइट
5. गाजीपुर नाला रोड: कोंडली से न्यू अशोक नगर मेट्रो स्टेशन
6. चिल्ला बॉर्डर से न्यू अशोक नगर मेट्रो स्टेशन
7. नोएडा लिंक रोड: चिल्ला बॉर्डर से अक्षरधाम मंदिर
ट्रैफिक प्लान और सुझाव
समय: सुबह 7:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक।
इन रूट्स पर ट्रैफिक हैवी रहने की संभावना है। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे इन मार्गों से बचने के लिए वैकल्पिक रूट्स का उपयोग करें। यदि यात्रा आवश्यक हो, तो अपडेटेड ट्रैफिक स्थिति की जानकारी लेकर ही घर से निकलें।
यह कदम वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान नागरिकों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है। दिल्ली-एनसीआर में यात्रा करने वाले निवासियों से अपील की गई है कि वो ट्रैफिक नियमों का पालन करें और अनावश्यक देरी से बचें।