UPSC परीक्षा में कैसे करें बेहतर रैंक हासिल? IAS Chandrima Attri अच्छे नंबर पाने के लिए टिप्स
Chandrima Attri Success Story: कई ऐसे सब्जेक्ट होते हैं, जिनमें आप अच्छे स्कोर हासिल कर सकते हैं. इससे आपकी रैंक में बड़ा सुधार हो सकता है.;
Success Story Ih Hindi: हर कोई चाहता है है कि यूपीएससी (UPSC) सिविल सर्विस में अच्छे से अच्छे नंबर और रैंक हासिल कर पाए. जिसे उनको आईएएस अफसर बनने में मदद मिलती है. बहुत से लोग इस परीक्षा में सफल होने के बाद भी बार-बार इस परीक्षा को देते हैं क्योंकि वो अच्छी रैंक हासिल कर पाए. चंद्रिमा अत्री (Chandrima Attri) ने साल 2019 की यूपीएससी परीक्षा में ऑल इंडिया में 72 रैंक हासिल की थी और फिर उन्होंने आईएएस अफसर बनने का सपना पूरा किया. ये एक ऐसा पेपर होता है, जिसमें आप छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखकर अच्छे नंबर पा सकते हैं. अपनी इस स्टोरी में हम आपको उनके द्वारा दिए गए टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आपको इस परीक्षा में अच्छे स्कोर पाने में काफी मदद मिलेगी.
काफी लंबे समय से कर थी संघर्ष
चंद्रिमा पानीपत की रहने वाली हैं. बचपन से वो आईएएस बनने का सपना देखती थी. ग्रेजुएशन की पढ़ाई के बाद उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा को देने की तैयारी शुरु कर दी थी. उनको इस परीक्षा को पास करने में काफी लंबे समय का संघर्ष करना पड़ा था. उन्होंने इस परीक्षा को तीन बार दिया था यानी कि इस परीक्षा में वो लगातार तीन बार फेल हुई थीं, लेकिन उन्होंने कभी हिम्मत नहीं मानी और कड़ी मेहनत करने में विश्वास रखा. साल 2019 में उन्होंने ऑल इंडिया में 72 रैंक हासिल की और आईएएस बनने का सपना पूरा कर लिया. ये उनका चौथा प्रयास था.
जरुरी टिप्स
चंद्रिमा ने निबंध पेपर को हमेशा सीरियस लिया और सिर्फ ये ही कारण था कि उन्हें चौथे प्रयास सफलता मिली.
इस परीक्षा को देने के लिए आप अपने समय को दो हिस्सों में बांटे.
निबंध के जरूरी पॉइंट्स एक जगह नोट कर लें.
निबंध शुरू करने से पहले पूरा स्ट्रक्चर बना लें.
रणनीति, कड़ी मेहनत और अपने ऊपर पूरा विश्वास रखें.