पहले डॉक्टर फिर बनीं IAS Officer, ऐसी है डॉ नेहा की कहानी
इंसान की एक जिद्द ही उसका पूरा जीवन बदल सकती है. ऐसी ही कहानी IAS अफसर नेहा की है. पहले तो वो डॉक्टर बनीं लेकिन वो तो महज पड़ाव था. कड़ी मेहनत के बाद UPSC क्रैक की.;
IAS officer Dr Neha Story: यूपीएससी की परीक्षा भारत में सबसे टफ और कठिन परीक्षाओं में एक है. परीक्षा में आने वाले जबरदस्त कठिन सवाल के बावजूद उम्मीदवार इसे हल करने में कोई कसर नहीं छोड़ते. इन्हीं उम्मीदवारों में से एक हैं डॉ. नेहा राजपूत. 26 साल की डॉ. नेहा का सफर भी काफी लोगों को प्रेरणा देता है. उन्होंने 6 सालों तक किंग एडवर्ड मेमोरियल हॉस्पिटल में डॉक्टर की नौकरी की है. नेहा राजपूत ने साल 2024 की यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षाओं में ऑल इंडिया रैंक 51 हासिल की हैं.
अपनी कठिन मेडिकल पढ़ाई के बावजूद डॉ. नेहा राजपूत ने अटूट दृढ़ संकल्प के साथ यूपीएससी की तैयारी शुरू की और समय की कमी को ध्यान में रखते हुए. उन्होंने टैबलेट कोर्स किया था. यूपीएससी परीक्षा पास करने में उन्हें अपने परिवार, दोस्तों और बाकी लोगों से काफी मदद मिली.