Success Story: 12 घंटे पढ़ाई, 2 साल की तैयारी, पहले ही प्रयास में UPSC क्लियर कर बनीं टॉपर्स में शामिल!
जानिए डोनूरु अनन्या रेड्डी की प्रेरणादायक कहानी और टिप्स.;
UPSC सिविल सर्विस एग्जाम को पास करना सिर्फ पढ़ाई का नहीं, बल्कि लगन, अनुशासन और धैर्य का भी इम्तिहान होता है. हर साल लाखों छात्र इस परीक्षा में शामिल होते हैं, लेकिन केवल कुछ सौ ही इंटरव्यू के बाद फाइनल लिस्ट तक पहुंच पाते हैं. ऐसी ही एक प्रेरणादायक कहानी है डोनूरु अनन्या रेड्डी की, जिन्होंने अपने पहले ही प्रयास में UPSC 2023 की परीक्षा पास कर ऑल इंडिया रैंक 3 हासिल की.
कौन हैं डोनूरु अनन्या रेड्डी?
मूल रूप से महबूबनगर, तेलंगाना की रहने वाली हैं. दिल्ली यूनिवर्सिटी के मिरांडा हाउस से जियोग्राफी में ग्रेजुएशन किया, साथ में इकोनॉमिक्स भी पढ़ा. UPSC की तैयारी के लिए दिल्ली शिफ्ट हुईं और किराए के मकान में रहकर पूरी तैयारी की. उन्होंने एंथ्रोपोलॉजी को वैकल्पिक (Optional) विषय के रूप में चुना और इसके लिए कोचिंग ली. बाकी विषयों की पढ़ाई स्वयं अध्ययन (Self-Study) से की. उन्होंने शुरू में कोई सख्त टाइमटेबल नहीं बनाया, लेकिन जैसे-जैसे परीक्षा नजदीक आई, पढ़ाई के घंटे बढ़ाए.
पढ़ाई के साथ-साथ उन्होंने क्रिकेट देखना और नॉवेल पढ़ना जारी रखा, ताकि मानसिक तनाव कम हो सके. उन्हें विराट कोहली बेहद पसंद हैं. उनके अनुशासन और मेहनत से अनन्या को काफी प्रेरणा मिलती है. वो मेरे फेवरेट प्लेयर हैं और उनकी डिसिप्लिन मुझे मोटिवेट करता है,
अनन्या रेड्डी उनके सफलता के टिप्स
पैटर्न समझें
पहले परीक्षा की प्रकृति और स्टेज को समझना बहुत जरूरी है.
सही संसाधन चुनें
टॉपिक-केंद्रित और भरोसेमंद स्टडी मटीरियल का चयन करें.
धीरे-धीरे प्रगति करें
शुरुआत में खुद को समय दें और धीरे-धीरे पढ़ाई के घंटे बढ़ाएं.
मेंटल हेल्थ का ख्याल रखें
पढ़ाई के साथ-साथ आराम भी जरूरी है.
समर्थन को स्वीकारें
माता-पिता, परिवार और दोस्तों का सहयोग बड़ा रोल निभाता है. अनन्या मानती हैं कि ये सफलता एक जिम्मेदारी भी है. वो चाहती हैं कि जहां भी उनकी पोस्टिंग हो, वहां लोगों तक सुगम प्रशासन पहुंचे और सभी को न्याय और सुविधा मिले.