Success Story: Civil Service Exam की तैयारी के दौरान अपने डर को कैसे निकालें? Pratham Kaushik ने बताए जरुरी टिप्स
परीक्षा से डर लगने के कारण प्रथम कौशिक पहले ही प्रयास में काफी अच्छी तैयारी होने के बावजूद फेल हो गए थे, लेकिन उन्होंने एक बार फिर से हिम्मत जुटाई और सपने को पूरा किया.;
किसी भी परीक्षा को देने से पहले हर किसी को डर लगता है और ये एक आम सी बात है. यूपीएससी (UPSC) सिविल सेवा के उम्मीदवारों को तैयारी के दौरान या परीक्षा देने से पहले कई सारे मिथक होते हैं. जिसके कारण नो कई बार असफल होते दिखाई देते हैं. अपनी इस स्टोरी में हम आपको सिविल सेवा परीक्षा में बिना डर के सफलता कैसे पाए इसकी आईएएस अफसर प्रथम कौशिक (Pratham Kaushik) की कहानी बताने जा रहे हैं. शुरुआत में इस परीक्षा की तैयारी के दौरान उनके भी कई मिथक थे. काफी अच्छी तैयारी होने के बावजूद वो पहले प्रयास में फेल हो गए थे.
परीक्षा में असफलता पाने के बाद उन्होंने गलतियों से सीख ली और कई चीजों पर ध्यान दिया. जिसके बाद उन्हें दूसरे प्रयास में सफलता पाई और आईएएस बनने का सपना पूरा किया.
ध्यान देने वाली कुछ जरुरी बातें
परीक्षा देने से पहले आपके दिमाग में कई डर बैठ जाते हैं. उन डर को अपने आप पर हावी ना होने दें और अपने ऊपर पूरा विश्वास रखें.
दिमाग में बैठे डर आपको परीक्षा में पास होना काफी मुश्किल कर देता है.
एग्जाम देते समय दिमाग को शांत रखें और अपने सेल्फ कॉन्फिडेंस ना खोने दें.
तैयारी करने से पहले आपको अपना बेस मजबूत करना होगा.
इसके अलावा रोज आपको अखबार पढ़ना चाहिए. इससे आपको करंट अफेयर्स की जानकारी मिलती रहती है.
प्रथम कौशिक अपने पहले प्रयास में फेल हो गए थे. लेकिन दूसरा प्रयास करने से पहले उन्होंने अपने सेल्फ कॉन्फिडेंस पर खूब काम किया और असफलता के डर को मन से निकाला था. दूसरे प्रयास में उन्होंने ऑल इंडिया रैंक 5 हासिल कर लक्ष्य हासिल कर लिया. उनका ऐसा कहना है कि उम्मीदवारों को उस सब्जेक्ट पर काम करना चाहिए जिसमें वो वीक हैं. फिर उसके बाद आप सभी सब्जेक्ट पर अपनी अच्छी पकड़ बना लें. अपना हमेशा पॉजिटिव एटीट्यूड रखें.