Success Story: IAS अनुपमा अंजली UPSC की तैयारी के दौरान खुद को ऐसे रखती थी रिफ्रेश, जानें जरुरी टिप्स

अगर आप भी परीक्षा की तैयारी के दौरान खुद को रिफ्रेश रखेंगे तो आपके काफी सकारात्मक रिजल्ट मिलेंगे. खुद को काफी अच्छा मोटिवेट महसूस कर पाएंगे.;

Update: 2024-10-23 13:07 GMT

Civil Services की परीक्षा के दौरान सिर्फ पढ़ाई ही नहीं बल्कि कड़ी मेहनत के समेत कई सारी बातों को ध्यान में रखा जाता है. यूपीएससी (UPSC) में ओवरऑल डेवलपमेंट करके आप सफलता हासिल कर सकते हैं. अपनी इस स्टोरी में हम आपको आईएएस अनुपमा अंजली (Anupama Anjali) की सक्सेस स्टोरी के बारे में बताने जा रहे हैं जिस से आपको प्ररेणा मिलेगी. अनुपमा ने पढ़ाई के दौरान अपने आप को सबसे पहले मेंटली फिट रखा और खुद को रिफ्रेश करके अपनी तैयारी लगी रही. ये ट्रीक उनके लिए सबसे ज्यादा कारगर साबित रही. इन सभी बातों को ध्यान में रखकर इस परीक्षा में सफलता हासिल की.

अनुपना का ऐसा मानना था कि वो परीक्षा के दौरान किसी भी नेगेटिव सोच को लेकर बिल्कुल नहीं लेकर आती थी. अगर आप ऐसे विचार लेकर आएंगे तो आप डिप्रेस्ड फील करेंगे. ऐसा कभी भी कही भी हो सकता है. इससे उबरने के लिए आपको हमेशा पॉजिटिव सोचना है और खुद को मोटिवेट रखना है. परीक्षा की तैयारी के दौरान आप कोशिश करें कि कुछ ऐसा करें जिससे आपका मूड फ्रेश हो जाए. इससे तैयारी करने में आपको मदद मिलगी.

अनुपमा अंजली का ऐसा मानना है कि पढ़ाई के बीच में आप छोटे- छोटे ब्रेक जरुर लें. दिन में एक बार आप एक्सरसाइज और मेडिटेशन जरुर करें. हर दिन हर व्यक्ति को थोड़ी देर एक्सरसाइज और मेडिटेशन जरूर करना चाहिए. ऐसा करने से फिजिकली और मेंटली फिटनेस बनी रहेगी.

जरुरी टिप्स

यूपीएससी की तैयारी करते वक्त डिस्ट्रेक्शन से दूरी बना लें.

दोस्तों के साथ पार्टी, फंक्शन और घूमने के बजाय परीक्षा की तैयारी में ध्यान दें.

खुद को रिफ्रेश करने के लिए फेवरेट काम करें.

हमेशा पॉजिटिव एटीट्यूड रखें.

ऐसा करने से सफलता आपके हाथ में ही होगी.

Tags:    

Similar News