Success Story: एक दिन में दो नौकरी करके मुकेश बने थे पीडब्ल्यूडी में जूनियर इंजीनियर

मुकेश ने कभी हार नहीं मानी और पूरी लगन से अपनी पढ़ाई की. अपनी मेहनत के दम पर आखिरकार मुकेश ने सफलता हासिल की.;

Update: 2024-09-05 06:44 GMT

सफलता को पाने के लिए कोई शॉर्टकट या लॉन्गकट नहीं होता. सफतला मिलती है तो सही दिशा में जाने से और ज्यादा से ज्यादा मेहनत करने से. अगर आपकी मंजिल तय हो तो और सही दिशा में मेहनत कर रहे हो तो इस बात पर कोई फर्क नहीं पड़ता आपक आर्थिक और निजी जीवन में जूझ रहे हो. अपनी इस स्टोरी से हम आपके लिए प्रेरित करने के लिए सफलता की स्टोरी लेकर आते हैं. इस आर्टिकल में हम लेकर आए हैं राजस्थान के जोधपुर के रहने वाले मुकेश दधीच की कहानी.

राजस्थान के जोधपुर के रहने वाले मुकेश दधीच ने इस मुकाम को पाने के लिए कई संघर्ष किए. उनके पिता एक चाय की दुकान पर काम करते थे. साथ ही उन्होंने अपना घर चलाने के लिए रात को गार्ड की नौकरी भी की थी. बचपन से ही मुकेश ने अपने पिता का हाथ बटाने में मदद की थी. वो नहीं चाहते थे कि उनके पिता अकेले काम करें. चाय की दुकान और नौकरी से घर का खर्च और बच्चों की पढ़ाई करवाते थे. मुकेश चाय की दुकान से समय बचा कर रात को पढ़ाई करते थे.

लेकिन संघर्ष ने कभी भी मुकेश का पीछा कभी नही छोड़ा. चाय की दुकान चलाने के बाद भी उनके घर का खर्चा नहीं पूरा होता था. इसलिए मुकेश ने नौकरी करने का फैसला किया था. मुकेश ने राज को एटीएम गार्ड की नौकरी की थी. दिन में चाय की दुकान और रात में गार्ड की नौकरी के साथ-साथ पढ़ाई करते थे. मुकेश ने कभी भी हार नहीं मानी और पूरी मेहनत के साथ अपनी पढ़ाई पूरी करी. फिर इस कड़ी मेहनत का फल पीडब्ल्यूडी में जूनियर इंजीनियर की नौकरी लग के मिला. उनकी इस सफलता से पूरे घर में खुशी का माहौल रहता है.

Tags:    

Similar News