UPSC Success Story: 5 बार असफलता के बाद 18 घंटे पढ़ाई करके Priyanka Goel बनी थीं IAS

प्रियंका गोयल ने दिल्ली विश्वविद्यालय के केशव महाविद्यालय से Commerce में डिग्री प्राप्त की थी. उनका सपना हमेशा से IAS अधिकारी बनने का था, लेकिन ये सफर आसान नहीं था.;

Update: 2025-05-10 07:23 GMT
Priyanka Goel IAS

यूपीएससी परीक्षा भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में मानी जाती है. इसे पास करना न सिर्फ एक सपना होता है, बल्कि देश की सबसे प्रतिष्ठित सेवाओं जैसे IAS, IPS, और IRS में स्थान पाने का अवसर भी होता है. लाखों अभ्यर्थी इस सपने को साकार करने के लिए दिन-रात मेहनत करते हैं, लेकिन सफलता सिर्फ कुछ लोगों को ही मिलती है. इन्हीं सफल लोगों में से एक हैं प्रियांका गोयल, जिन्होंने कठिनाइयों के बावजूद अपनी मेहनत और लगन से ये मुकाम हासिल किया.

प्रियांका गोयल का जन्म दिल्ली में हुआ था. उनके पिता एक व्यवसायी हैं और माता एक गृहिणी हैं. उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई महाराजा अग्रसेन मॉडल स्कूल पीतमपुरा दिल्ली से की जहां उन्होंने 12वीं में 93% अंक प्राप्त किए थे. इसके बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के केशव महाविद्यालय से कॉमर्स में पढ़ाई पूरी की थी.

प्रियांका ने 2016 में यूपीएससी की तैयारी शुरू की और 2017 में पहली बार परीक्षा दी. 2018 में वो प्रीलिम्स परीक्षा मात्र 0.3 अंकों से चूक गईं. इसके बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी और अपनी तैयारी जारी रखी. उनका Optional Subject पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन था, जिसमें उन्होंने 292 अंक प्राप्त किए थे. पहले के प्रयासों में पारिवारिक समस्याओं के कारण उनकी पढ़ाई प्रभावित हुई थी. इसके बावजूद उन्होंने अपनी कमजोरियों को पहचाना और उसे सुधारने में जी-जान से जुट गईं.

2022 में प्रियांका ने अपने छठे प्रयास के लिए दिन-रात मेहनत की थी. परीक्षा से पहले के दो महीनों में उन्होंने प्रतिदिन 17-18 घंटे पढ़ाई की थ. इस कठिन परिश्रम का नतीजा ये रहा कि उन्होंने ऑल इंडिया रैंक (AIR) 369 प्राप्त की और DANICS कैडर में स्थान हासिल किया. प्रियांका गोयल की ये कहानी उन सभी यूपीएससी अभ्यर्थियों के लिए एक मिसाल है, जो बार-बार की असफलता के बाद भी अपने सपनों को पूरा करने का हौसला रखते हैं. उनकी लगन, मेहनत और आत्मविश्वास ये साबित करता है कि यदि इरादे मजबूत हों, तो किसी भी मुश्किल को पार किया जा सकता है.

Tags:    

Similar News