Exit Poll 2024: यूपी में एनडीए की बल्ले बल्ले, एग्जिट पोल में एनडीए 400 के पार

आम चुनाव 2024 के सभी सात चरणों के लिए मतदान समाप्त हो चुका है. अब नतीजों का इंतजार है. औपचारिक नतीजे 4 जून को आएंगे. लेकिन उससे पहले हम आपको एग्जिट पोल के जरिए लोगों का मिजाज बताएंगे

By :  Lalit Rai
Update: 2024-06-01 12:21 GMT

LokSabha Election Exit Poll 2024:  आम चुनाव 2024 के सभी चरणों का मतदान समाप्त हो चुका है. अब देश की 140 करोड़ जनता को नतीजों का इंतजार है. औपचारिक नतीजों का ऐलान 4 जून को होगा. लेकिन उससे पहले हम एग्जिट पोल के जरिए बताएंगे कि क्या एक बार फिर मोदी सरकार या बदलाव के लिए मतदान किया है. यहां पर सभी राज्यों की लोकसभा सीटों के बारे में जानकारी देंगे जिससे आप अंदाजा लगा पाएंगे कि देश की कमान कौन संभालेगा.

543 सीटों पर हुआ है मतदान

बता दें कि 2019 की तरह की 2024 के आम चुनाव को सात चरणों में कराया गया था. इन सात चरणों में मतदान का प्रतिशत 2019 से कम रहा है. वोटिंग प्रतिशत में कमी को लेकर भी तरह तरह की बातें होती रही हैं, कुछ जानकार जहां गर्मी को जिम्मेदार बता रहे हैं वहीं कुछ सियासी पंडितों के मुताबिक मतदाताओं में उदासीनता रही है.


Live Updates
2024-06-01 16:34 GMT

देश के सबसे बड़े सूबे में से एक उत्तर प्रदेश में लोकसभा की कुल 80 सीट है. यहां पर एनडीए का वोट शेयर 49 फीसद है. इंडिया गठबंधन (कांग्रेस और सपा) का वोट शेयर 39 फीसद है यहां पर एनडीए के खाते में 67 से 72 सीट जाती नजर आ रही है.इंडिया गठबंधन के खाते में 8 से 12 आ रही हैं. बीजेपी के खाते में 63 से 65 सीट जा रही है.

2024-06-01 16:12 GMT

ओडिशा में लोकसभा की कुल 21 सीट है. यहां पर एनडीए का वोट शेयर 51 फीसद है.इंडी गठबंधन (कांग्रेस) का वोट शेयर 13 फीसद है यहां पर एनडीए के खाते में 18 से 20 सीट जाती नजर आ रही है. इंडिया गठबंधन को 1 सीट पर जीत मिलती नजर आ रही है.

2024-06-01 16:08 GMT

आंध्र प्रदेश में लोकसभा की कुल 25 सीट है. यहां पर एनडीए का वोट शेयर 53 फीसद है.इंडी गठबंधन को चार फीसद वोट मिलता नजर आ रहा है. यहां पर एनडीए के खाते में 21 से 23 सीट जाती नजर आ रही है. इंडिया गठबंधन को शून्य सीट मिलती दिख रही है. बीजेपी को 4 से 6 सीट और टीडीपी को 13 से 15 सीट मिल रही है.

2024-06-01 15:57 GMT

तेलंगाना में लोकसभा की कुल 17 सीट है. यहां एनडीए का वोट शेयर 43 फीसद नजर आ रहा है. जबकि इंडिया गठबंधन का वोट शेयर 39 फीसद है. बीआरएस के वोट शेयर में गिरावट दर्ज की गई है. करीब 28 फीसद वोट गिर गया है. एनडीए के खाते में 11 से 12 सीटें मिलती नजर आ रही हैं.इंडिया गठबंधन यानी कांग्रेस के खाते में 4 से 6 सीट मिल रही है,वहीं ओवैसी के खाते में शून्य से एक सीट नजर आ रही है.

2024-06-01 15:46 GMT

पश्चिम बंगाल में लोकसभा की कुल 42 सीट है. यहां एनडीए का वोट शेयर 46 फीसद नजर आ रहा है 6 फीसद का इजाफा हो रहा है. टीएमसी का वोट शेयर 40 फीसद है. एनडीए को यहां 26 से 31 सीट मिलती नजर आ रही है.टीएमसी को 11 से 14 मिलती नजर आ रही है.

2024-06-01 15:34 GMT

महाराष्ट्र में लोकसभा की कुल 48 सीट है.यहां पर एनडीए को 46 फीसद मत मिलता नजर आ रहा है. वहीं इंडिया गठबंधन को 43 फीसद मत मिल रहा है. अगर सीट की बात करें तो यह संख्या 28 से 32. वहीं इंडिया गठबंधन 16 से 20 सीट मिल सकती है. बीजेपी 28 सीट पर चुनाव लड़ रही है उसे 20 से 22 सीट मिलती नजर आ रही है. वहीं इंडिया गठबंधन में कांग्रेस को तीन से चार सीट मिल रही है

2024-06-01 15:14 GMT

जम्मू-कश्मीर में लोकसभा की कुल 5 सीट है.यहां पर बीजेपी के खाते में 0 से 2 सीट जाती नजर आ रही है. इंडिया गठबंधन के खाते में तीन सीट मिलती नजर आ रही है.एग्जिट पोल के हिसाब से अनंतनाग- राजौरी से पीडीपी मुखिया महबूबा मुफ्ती चुनाव हार सकती हैं.

2024-06-01 15:09 GMT

असम में लोकसभा की कुल 14 सीट है.यहां पर बीजेपी के खाते में 10 से 12 सीटें जाती नजर आ रही है.जबकि इंडी गठबंधन के खाते में 2 से 4 सीट जाती हुई नजर आ रही है.

2024-06-01 15:06 GMT

उत्तराखंड में लोकसभा की कुल 5 सीट है.यहां पर बीजेपी के खाते में सभी पांच सीटें जाती नजर आ रही है. यानी कि 2014 और 2019 के प्रदर्शन दोहराती नजर आ रही है.

2024-06-01 15:01 GMT

हिमाचल प्रदेश में लोकसभा की कुल 4 सीट है.यहां पर एनडीए के खाते में चार सीटें जा सकती हैं. यहां पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच वोट प्रतिशत का अंतर आधे से अधिक है.

Tags:    

Similar News