Exit Poll 2024: यूपी में एनडीए की बल्ले बल्ले, एग्जिट पोल में एनडीए 400 के पार
पंजाब में इंडी गठबंधन आगे
पंजाब में लोकसभा की कुल 13 सीट है.यहां पर एनडीए के खाते में 26 फीसद मत मिलते नजर आ रहे हैं. यहां पर एनडीए का मतलब बीजेपी है. एनडीए को 2 से चार सीट मिल सकती है. जबकि इंडिया को यहां सात से 9 सीट मिल सकती है.
हरियाणा में बीजेपी को नुकसान
हरियाणा में लोकसभा की कुल 10 सीट है.यहां पर बीजेपी के खाते में 6 से 8 जा सकती है. वहीं इंडिया गठबंधन के खाते में 2 से 4 सीट जा सकती है. बीजेपी को 48 फीसद वोट मिलते नजर आ रहे हैं जबकि कांग्रेस के खाते में 44 फीसद सीट मिलती नजर आ रही है.
दिल्ली में एनडीए को 6 से 7 सीट
दिल्ली में लोकसभा की कुल 7 सीट है.यहां पर बीजेपी के खाते में 6 से सात जा सकती है. वहीं इंडिया गठबंधन के खाते में शून्य से 1 सीट जा सकती है. एक्सिस माय इंडिया के मुताबिक उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट पर मनोज तिवारी के लिए स्थिति अच्छी है.
गोवा में बीजेपी-कांग्रेस एक एक सीट
गोवा में लोकसभा की कुल 2 सीट है.यहां पर बीजेपी को 52 फीसद और इंडिया गठबंधन के खाते में 43 फीसद वोट मिलते नजर आ रहे हैं. यहां बीजेपी और कांग्रेस दोनों को एक एक सीट मिल सकती हैं.
गुजरात में बीजेपी का प्रदर्शन कायम
गुजरात में लोकसभा की कुल 26 सीट है.यहां पर बीजेपी को 25 से 26 सीट मिल सकती है. वहीं कांग्रेस के खाते में शून्य से 1 सीट जा सकती है.
राजस्थान में बीजेपी को नुकसान
राजस्थान में लोकसभा की कुल 25 सीट है. यहां पर बीजेपी को 16 से 19 सीट मिलती नजर आ रही है. यहां पर बीजेपी को नुकसान हो रहा है. कांग्रेस को 5 से सात सीट मिल सकती है जबकि अन्य के खाते में 1 से 2 सीट मिल रही है.
मध्य प्रदेश में बीजेपी को शानदार बढ़त
मध्य प्रदेश में लोकसभा की कुल 29 सीट है. बीजेपी की यहां सीट की संख्या 28 से 29 हो सकती है. इंडिया गठबंधन यानी कांग्रेस को शून्य से 1 सीट मिल रही है. हालांकि छिंदवाड़ा सीट पर उलटफेर हो सकता है.अगर नकुल नाथ जीते तो कांग्रेस को 1 सीट मिल सकती है. गुना सीट पर ज्योतिरादित्य सिंधिया बेहतर करते नजर आ रहे हैं.
बीजेपी कर सकती है क्लीन स्वीप
छत्तीसगढ़ में लोकसभा की कुल 11 सीट है. बीजेपी को यहां 57 फीसद मत मिल रहा है. और सीट की संख्या 10 से 11 हो सकती है. अगर इंडिया गठबंधन यानी कांग्रेस को शून्य से 1 सीट मिल रही है.
झारखंड में बीजेपी आगे लेकिन नुकसान भी
झारखंड में लोकसभा की कुल 14 सीट है. बीजेपी को इस दफा 8 से 10 सीट का अनुमान है यानी 2 से तीन सीट का नुकसान हो रहा है. जबकि इंडिया गठबंधन को 4 से 6 सीट मिलती नजर आ रही है. यानी इस गठबंधन को करीब 2 सीट का फायदा हो रहा है.
बिहार में एनडीए को नुकसान
बिहार में लोकसभा की कुल 40 सीट है.यहां पर एनडीए को 29 से 33 सीट का अनुमान है. 2019 की तुलना में बीजेपी को एक से 2 सीट का नुकसान हो रहा है. बीजेपी को 13 से 15 सीट मिलती नजर आ रही है.यहां पर जेडीयू को तगड़ा नुकसान होता नजर आ रहा है. यहां जेडीयू को 9 से 11, आरजेडी को 6 से सात सीट और कांग्रेस के एक सीट मिलती नजर आ रही है. पुर्णिया में निर्दलीय चुनाव लड़ रहे पप्पू यादव के लिए राह आसान लग रही है. लेकिन पाटलिपुत्र से लालू की बेटी मीसा भारती के सामने मुश्किल है.