Exit Poll 2024: यूपी में एनडीए की बल्ले बल्ले, एग्जिट पोल में एनडीए 400 के पार

By :  Lalit Rai
Update: 2024-06-01 12:21 GMT
Live Updates - Page 2
2024-06-01 14:53 GMT

पंजाब में इंडी गठबंधन आगे

पंजाब में लोकसभा की कुल 13 सीट है.यहां पर एनडीए के खाते में 26 फीसद मत मिलते नजर आ रहे हैं. यहां पर एनडीए का मतलब बीजेपी है. एनडीए को 2 से चार सीट मिल सकती है. जबकि इंडिया को यहां सात से 9 सीट मिल सकती है.

2024-06-01 14:42 GMT

हरियाणा में बीजेपी को नुकसान

हरियाणा में लोकसभा की कुल 10 सीट है.यहां पर बीजेपी के खाते में 6 से 8 जा सकती है. वहीं इंडिया गठबंधन के खाते में 2 से 4 सीट जा सकती है. बीजेपी को 48 फीसद वोट मिलते नजर आ रहे हैं जबकि कांग्रेस के खाते में 44 फीसद सीट मिलती नजर आ रही है. 

2024-06-01 14:32 GMT

दिल्ली में एनडीए को 6 से 7 सीट

दिल्ली में लोकसभा की कुल 7 सीट है.यहां पर बीजेपी के खाते में 6 से सात जा सकती है. वहीं इंडिया गठबंधन के खाते में शून्य से 1 सीट जा सकती है. एक्सिस माय इंडिया के मुताबिक उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट पर मनोज तिवारी के लिए स्थिति अच्छी है.

2024-06-01 14:17 GMT

गोवा में बीजेपी-कांग्रेस एक एक सीट

गोवा में लोकसभा की कुल 2 सीट है.यहां पर बीजेपी को 52 फीसद और इंडिया गठबंधन के खाते में 43 फीसद वोट मिलते नजर आ रहे हैं. यहां बीजेपी और कांग्रेस दोनों को एक एक सीट मिल सकती हैं.

2024-06-01 14:13 GMT

गुजरात में बीजेपी का प्रदर्शन कायम

गुजरात में लोकसभा की कुल 26 सीट है.यहां पर बीजेपी को 25 से 26 सीट मिल सकती है. वहीं कांग्रेस के खाते में शून्य से 1 सीट जा सकती है.

2024-06-01 14:06 GMT

राजस्थान में बीजेपी को नुकसान

राजस्थान में लोकसभा की कुल 25 सीट है. यहां पर बीजेपी को 16 से 19 सीट मिलती नजर आ रही है. यहां पर बीजेपी को नुकसान हो रहा है. कांग्रेस को 5 से सात सीट मिल सकती है जबकि अन्य के खाते में 1 से 2 सीट मिल रही है. 

2024-06-01 13:55 GMT

मध्य प्रदेश में बीजेपी को शानदार बढ़त

मध्य प्रदेश में लोकसभा की कुल 29 सीट है. बीजेपी की यहां सीट की संख्या 28 से 29 हो सकती है. इंडिया गठबंधन यानी कांग्रेस को शून्य से 1 सीट मिल रही है. हालांकि छिंदवाड़ा सीट पर उलटफेर हो सकता है.अगर नकुल नाथ जीते तो कांग्रेस को 1 सीट मिल सकती है. गुना सीट पर ज्योतिरादित्य सिंधिया बेहतर करते नजर आ रहे हैं.


2024-06-01 13:49 GMT

बीजेपी कर सकती है क्लीन स्वीप

छत्तीसगढ़ में लोकसभा की कुल 11 सीट है. बीजेपी को यहां 57 फीसद मत मिल रहा है. और सीट की संख्या 10 से 11 हो सकती है. अगर इंडिया गठबंधन यानी कांग्रेस को शून्य से 1 सीट मिल रही है. 

2024-06-01 13:44 GMT

झारखंड में बीजेपी आगे लेकिन नुकसान भी

झारखंड में लोकसभा की कुल 14 सीट है. बीजेपी को इस दफा 8 से 10 सीट का अनुमान है यानी 2 से तीन सीट का नुकसान हो रहा है. जबकि इंडिया गठबंधन को 4 से 6 सीट मिलती नजर आ रही है. यानी इस गठबंधन को करीब 2 सीट का फायदा हो रहा है.

2024-06-01 13:36 GMT

बिहार में एनडीए को नुकसान

बिहार में लोकसभा की कुल 40 सीट है.यहां पर एनडीए को 29 से 33 सीट का अनुमान है. 2019 की तुलना में बीजेपी को एक से 2 सीट का नुकसान हो रहा है. बीजेपी को 13 से 15 सीट मिलती नजर आ रही है.यहां पर जेडीयू को तगड़ा नुकसान होता नजर आ रहा है. यहां जेडीयू को 9 से 11, आरजेडी को 6 से सात सीट और कांग्रेस के एक सीट मिलती नजर आ रही है. पुर्णिया में निर्दलीय चुनाव लड़ रहे पप्पू यादव के लिए राह आसान लग रही है. लेकिन पाटलिपुत्र से लालू की बेटी मीसा भारती के सामने मुश्किल है.

Tags:    

Similar News