Loksabha Election 2024 Counting Live Updates: आम चुनाव 2024 किसके लिए मंगलकारी साबित होगा उसका फैसला आज हो जाएगा. एनडीए के नेताओं को उम्मीद है कि पीएम मोदी हैट्रिक लगाने जा रहे हैं तो इंडिया गठबंधन के मुताबिक अब तो नतीजे सामने ही आने वाले हैं. देश की जनता ने मोदी जी को नकार दिया है. इसमें दो मत नहीं कि बाजी हम लोगों के हाथ है, हमें औपचारिक नतीजों के ऐलान का इंतजार है. इन सबके बीच सभी दलों के नेता मंदिरों में दर्शर कर अपने लिए जीत का आशीर्वाद भगवान से मांग रहे हैं. आम चुनाव 2019 की बात करें तो एनडीए गठबंधन के खाते में 335 सीटें आईं थीं, जबकि विपक्ष 150 के आंकड़ों में सिमट गया था.आम चुनाव 2024 की काउंटिंग को लेकर चुनाव आयोग का कहना है कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मतगणना केंद्र पर प्रत्याशियों और उनके एजेंट्स के अलावा किसी और के जाने की अनुमति नहीं होगी. अगर किसी उम्मीदवार को परेशानी होगी तो वो जिला निर्वाचन अधिकारी से शिकायत दर्ज करा सकता है.
Loksabha Election 2024 Counting Live Updates: आम चुनाव 2024 किसके लिए मंगलकारी साबित होगा उसका फैसला आज हो जाएगा. एनडीए के नेताओं को उम्मीद है कि पीएम मोदी हैट्रिक लगाने जा रहे हैं तो इंडिया गठबंधन के मुताबिक अब तो नतीजे सामने ही आने वाले हैं. देश की जनता ने मोदी जी को नकार दिया है. इसमें दो मत नहीं कि बाजी हम लोगों के हाथ है, हमें औपचारिक नतीजों के ऐलान का इंतजार है. इन सबके बीच सभी दलों के नेता मंदिरों में दर्शर कर अपने लिए जीत का आशीर्वाद भगवान से मांग रहे हैं. आम चुनाव 2019 की बात करें तो एनडीए गठबंधन के खाते में 335 सीटें आईं थीं, जबकि विपक्ष 150 के आंकड़ों में सिमट गया था.आम चुनाव 2024 की काउंटिंग को लेकर चुनाव आयोग का कहना है कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मतगणना केंद्र पर प्रत्याशियों और उनके एजेंट्स के अलावा किसी और के जाने की अनुमति नहीं होगी. अगर किसी उम्मीदवार को परेशानी होगी तो वो जिला निर्वाचन अधिकारी से शिकायत दर्ज करा सकता है.