महाराष्ट्र को नहीं बनने देंगे कांग्रेस का ATM : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने महाराष्ट्र के अकोला में एक रैली में कांग्रेस और गाँधी परिवार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाये. उन्होंने कर्नाटक की कांग्रेस सरकार पर महाराष्ट्र चुनाव लड़ने के लिए शराब कारोबार से 700 करोड़ रुपये की उगाही करने का आरोप लगाया

Update: 2024-11-09 12:10 GMT

Congress' ATM : जैसे जैसे महाराष्ट्र में चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे वैसे पक्ष और विपक्ष का एक दूसरे पर हमले भी तेज होते जा रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने महाराष्ट्र में रैली के दौरान बड़ा हमला बोला. पीएम मोदी ने न केवल कांग्रेस पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया बल्कि जनता के सामने ये भी कहा कि ''हम महाराष्ट्र को कांग्रेस का एटीएम (ऑटोमेटेड टेलर मशीन) नहीं बनने देंगे.''


क्या कहा प्रधानमंत्री मोदी ने
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार (9 नवंबर) को महाराष्ट्र में कांग्रेस और उसके सहयोगियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि सत्ता में आने पर ये पार्टियां अवैध रूप से धन कमाने में लग जाती हैं. अकोला में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मोड़ ने कहा ''हम महाराष्ट्र को कांग्रेस का एटीएम (ऑटोमेटेड टेलर मशीन) नहीं बनने देंगे.'' पीएम मोदी ने ये भी कहा कि जब कांग्रेस चुनाव जीतने के लिए इतना भ्रष्टाचार करती है, तो कोई कल्पना कर सकता है कि सत्ता में आने के बाद वह कितनी भ्रष्ट होगी.

गाँधी परिवार पर साधा निशाना
प्रधानमंत्री मोदी ने गांधी परिवार की ओर स्पष्ट इशारा करते हुए कहा, "जहां भी कांग्रेस सरकार बनाती है, वो राज्य पार्टी के शाही परिवार का एटीएम बन जाता है." उन्होंने कर्नाटक की कांग्रेस सरकार पर महाराष्ट्र चुनाव लड़ने के लिए शराब कारोबार से 700 करोड़ रुपये की उगाही करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि तेलंगाना और हिमाचल प्रदेश भी कांग्रेस के एटीएम बन गए हैं.

कांग्रेस के घोषणा पत्र को कहा 'घोटाला' पत्र
भाजपा के चुनावी वादों की प्रशंसा करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों के चुनाव घोषणापत्र को ‘घोटाला पत्र’ करार दिया. उन्होंने कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी (एसपी) के गठबंधन का जिक्र करते हुए कहा, “पूरा देश जानता है कि एमवीए का मतलब भ्रष्टाचार, टोकन मनी और ट्रांसफर पोस्टिंग का कारोबार है.”

'कांग्रेस अंबेडकर से नफरत करती है'
प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर बाबा साहब अंबेडकर से नफरत करने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा, "वे बाबा साहब से इसलिए नफरत करते हैं क्योंकि वह दलित थे और संविधान बनाने का श्रेय उन्हें मिला. बाबा साहब मेरे, भाजपा और मेरी सरकार के लिए प्रेरणास्रोत हैं."
उन्होंने कहा, "हमारी सरकार ने उनकी विरासत से जुड़े स्थानों का विकास किया है. मैंने अपने यूपीआई का नाम भीम यूपीआई रखा है."

कांग्रेस पर लगाया जातियों में बंटवारे का आरोप
प्रधानमंत्री ने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस ने जातियों और समुदायों को एक दूसरे के खिलाफ खड़ा करने की कोशिश की और दलितों और पिछड़े समूहों को एकजुट नहीं होने दिया. उन्होंने कहा, "कांग्रेस चाहती है कि ओबीसी, आदिवासी और दलित आपस में लड़ें क्योंकि उनके वोटों में विभाजन से वह सत्ता में वापस आ जाएगी." उन्होंने कहा, "यह कांग्रेस का चाल और चरित्र है. हरियाणा में हुए दंगों में दलितों की हत्या की गई और कांग्रेस अपराधियों के साथ खड़ी रही." मोदी ने कहा कि पिछले दो कार्यकालों में उनकी सरकार चार करोड़ गरीब लोगों को घर उपलब्ध कराने में सफल रही, जबकि आगे तीन करोड़ और घर बनाए जाएंगे.

किसानों के हितों की रक्षा
मोदी ने कहा कि एनडीए सरकार महाराष्ट्र के कपास किसानों को समृद्ध बनाने के लिए काम कर रही है, वहीं एमवीए सरकार ने पिछली देवेंद्र फड़नवीस सरकार द्वारा शुरू की गई सिंचाई परियोजनाओं को रोक दिया है. मोदी ने कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगियों ने मराठी को शास्त्रीय भाषा का दर्जा देने की मांग को नजरअंदाज कर दिया. प्रधानमंत्री ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा में अनुच्छेद 370 की बहाली के लिए प्रस्ताव का समर्थन करने के लिए कांग्रेस की आलोचना की, जो पूर्ववर्ती राज्य को विशेष दर्जा देता था. उन्होंने कहा, "ये लोग भारत विरोधी ताकतों की भाषा बोल रहे हैं और कश्मीर को हिंसा और उग्रवाद की ओर धकेलना चाहते हैं. कश्मीरी हिंदू अनुच्छेद 370 के कारण पलायन कर गए थे."


Tags:    

Similar News