जब Amrita Singh के साथ Saif Ali Khan की शादी की बात जानकर रोने लगी थीं Sharmila Tagore
जब सैफ अली खान ने खुलासा किया कि अमृता सिंह से उनकी पहली शादी के बारे में जानकर शर्मिला टैगोर को दुख हुआ था . वो रोने लगी थी.;
बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान अपनी फिल्मों के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. साल 1991 में जब उन्होंने अपने से बड़ी उम्र की खूबसूरत अभिनेत्री अमृता सिंह से शादी कर ली, तो ये खबर सभी के लिए चौंकाने वाली थी. खासकर उनकी मां शर्मिला टैगोर के लिए भी. इस खबर को सुनकर वो बहुत भावुक हो गई थीं.
करण जौहर के मशहूर टॉक शो में सैफ और शर्मिला ने इस किस्से को याद किया और शर्मिला ने बताया कि सैफ ने कहा, मुझे कुछ बताना है और फिर उसने शादी की बात बताई. मैं उस समय कुछ कर रही थी, लेकिन जैसे ही उसने बताया. मैं एकदम चुप हो गई. सैफ ने मुझसे कहा, अम्मा तुम्हारा रंग बदल रहा है, तुम अलग दिख रही हो. मैंने बस इतना कहा और अभी इस पर बाद में बात करेंगे.
इसके बाद शर्मिला ने अपने पति मंसूर अली खान पटौदी को फोन करके ये खबर दी. दोनों ने कुछ समय तक इस बारे में चुप्पी साधे रखी, फिर शर्मिला ने कहा कि वो अमृता से मिलना चाहेंगी. फिर इसके बाद सैफ ने भी अपनी मां की प्रतिक्रिया को याद करते हुए कहा, मुझे हमेशा उन्होंने सपोर्ट किया, लेकिन जब मैंने उन्हें शादी के बारे में बताया तो को काफी दुखी हो गईं थी. उन्होंने मुझसे कहा था, मैं जानती हूं कि तुम किसी के साथ रह रहे हो, लेकिन बस शादी मत करना. तब मैंने जवाब दिया, मैंने कल शादी कर ली है. ये सुनते ही उनकी आंख से एक बड़ा आंसू गिर पड़ा और वो रोने लगीं. उन्होंने मुझसे कहा, तुमने मुझे सच में बहुत दुख दिया, तुमने मुझे पहले क्यों नहीं बताया?
शर्मिला टैगोर का अमृता सिंह से मिलना
इसके बाद शर्मिला अमृता सिंह से मिलीं और उन्हें पसंद भी किया, लेकिन ये बात उन्हें अंदर से झटका दे गई थी. उन्होंने कहा, हमने चाय पी, बातें की मुझे वो पसंद आईं, लेकिन मैं अभी भी काफी हैरान थी.
सैफ की दूसरी शादी
सैफ अली खान और अमृता सिंह का रिश्ता साल 2004 में खत्म हो गया था. उनके दो बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम अली खान हैं. कुछ सालों बाद सैफ को करीना कपूर में अपना नया हमसफर मिला और दोनों ने शादी कर ली. करीना और सैफ के दो बेटे हैं. जेह अली खान और तैमूर अली खान. ये किस्सा दर्शाता है कि सैफ की शादी का फैसला उनके परिवार के लिए कितना दुखी था, लेकिन वक्त के साथ उन्होंने इसे स्वीकार कर लिया.