कुंभ स्नान के दौरान भीड़ से घिरी दिखीं Katrina Kaif, फैंस ने किया VIP कल्चर का समर्थन

कैटरीना कैफ की इस वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर VIP कल्चर को लेकर बहस छिड़ गई.;

Update: 2025-02-27 05:42 GMT

कैटरीना कैफ की महाकुंभ स्नान की ड्रोन फुटेज सामने आने के बाद उनके फैंस ने चिंता जताई है. वीडियो में दिखाया गया है कि जब उन्होंने त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई, तब बड़ी संख्या में लोग उनके चारों ओर जमा हो गए, जिसमें उनके परिवार, बॉडीगार्ड्स, पुजारी और कई श्रद्धालु शामिल थे. हालांकि उनमें से ज्यादातर लोग सेल्फी लेने में ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे थे.


कैटरीना कैफ की इस वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर VIP कल्चर को लेकर बहस छिड़ गई. कई लोगों का मानना है कि सेलिब्रिटीज के लिए VIP कल्चर जरूरी है, ताकि वो बिना किसी परेशानी के अपनी धार्मिक गतिविधियों में शामिल हो सकें. एक यूजर ने लिखा, लोग कहते हैं VIP कल्चर खत्म करो, भाई VIP ट्रीटमेंट मिलने के बावजूद ये हाल है, अगर ये आम लोगों की तरह आते तो क्या होता? वहीं, एक फैन ने कहा, यही वजह है कि VIP कल्चर जरूरी है और बना रहना चाहिए.

कुछ लोगों ने ये भी कहा कि लोगों को सेलिब्रिटीज की प्राइवेसी का सम्मान करना चाहिए. एक यूजर ने लिखा, थोड़ी नैतिकता सीखनी चाहिए, उन्हें शांति से स्नान करने देना चाहिए.

महाकुंभ में कैटरीना कैफ

कैटरीना कैफ ने परमार्थ निकेतन आश्रम में हुए भजन में भी हिस्सा लिया, जिसे स्वामी चिदानंद सरस्वती ने आयोजित किया था. इस कार्यक्रम में अभिषेक बनर्जी भी शामिल हुए थे. स्वामी चिदानंद सरस्वती ने कहा, महाकुंभ स्नान, ध्यान और दान का पर्व है. आज कैटरीना कैफ ने स्नान किया, ध्यान लगाया और अन्नदान भी किया. उन्होंने कहा कि वो हर व्यक्ति में ईश्वर को देखती हैं. यही सोच हमारे देश को जीवंत बनाए रखती है.

उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा की गई व्यवस्थाओं की भी सराहना की और कहा कि ये कुंभ केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं बल्कि व्यवस्था, अर्थव्यवस्था और अस्तित्व का संगम है.

क्या सेलिब्रिटीज को VIP ट्रीटमेंट मिलना चाहिए?

कैटरीना कैफ के कुंभ स्नान की यह घटना VIP कल्चर बनाम आम लोगों की भागीदारी पर एक नई बहस को जन्म दे चुकी है. कुछ लोगों का मानना है कि VIP ट्रीटमेंट जरूरी है, जबकि कुछ का कहना है कि हर श्रद्धालु को समान अवसर मिलना चाहिए.

Tags:    

Similar News