फरहान अख्तर की ‘120 बहादुर’ में दिखेगी रेजांग ला की वीरगाथा

फरहान अख्तर की ‘120 बहादुर’ 1962 के भारत-चीन युद्ध की रेजांग ला लड़ाई पर आधारित है. इससे पहले ‘पलटन’ जैसी फिल्में भी इस युद्ध पर बनी हैं.;

Update: 2025-08-07 09:59 GMT
Farhan Akhtar movie

एक्टर फरहान अख्तर की बहुप्रतीक्षित फिल्म '120 बहादुर' का टीजर रिलीज किया गया है. ये फिल्म 1962 के भारत-चीन युद्ध के दौरान लड़ी गई रेजांग ला की ऐतिहासिक लड़ाई पर आधारित है. टीजर में दिखाया गया है कि कैसे सिर्फ 120 भारतीय जवानों ने हजारों चीनी सैनिकों के सामने अपनी हिम्मत और बहादुरी से इतिहास रच दिया.

फरहान अख्तर की दमदार वापसी

इस फिल्म में फरहान अख्तर न सिर्फ मुख्य भूमिका में हैं बल्कि वे इसके निर्माता और निर्देशक भी हैं. ‘120 बहादुर’ में फरहान एक ऐसे भारतीय सैनिक की भूमिका निभा रहे हैं जो राष्ट्र के लिए जान की बाज़ी लगाने से नहीं कतराता. यह फिल्म 21 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है.

टीज़र देखकर ही दर्शकों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं. बैकग्राउंड स्कोर, युद्ध के दृश्य और सैनिकों का जज़्बा दर्शकों को फिल्म से जोड़ देता है.

रेजांग ला: वीरता की मिसाल

रेजांग ला की लड़ाई भारतीय सैन्य इतिहास की सबसे गौरवशाली लड़ाइयों में गिनी जाती है. 18,000 फीट की ऊंचाई पर लड़ी गई इस लड़ाई में 13 कुमाऊं रेजीमेंट के 120 जवानों ने हजारों चीनी सैनिकों का सामना किया था. उन्होंने आखिरी सांस तक लड़ाई लड़ी और देश के लिए बलिदान दिया.

बॉलीवुड में पहले भी दिखाई गई है यह कहानी

‘120 बहादुर’ से पहले भी बॉलीवुड में भारत-चीन युद्ध पर कुछ फिल्में बन चुकी हैं. जेपी दत्ता द्वारा निर्देशित फिल्म ‘पलटन’ 1967 में भारत और चीन के बीच सिक्किम सीमा पर हुए संघर्ष पर आधारित है. इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे भारतीय सेना ने दुबारा चीन की सेना को मुंहतोड़ जवाब दिया.

फिल्म के अनुसार, 1967 में जब भारतीय सेना नाथू ला से सेबू ला (सिक्किम) तक फेंसिंग कर रही थी, तब चीनी सेना को ये बात नागवार गुजरी. उन्होंने हमला कर दिया. लेकिन भारतीय जवानों ने उस आक्रमण का डटकर मुकाबला किया और चीन को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया. ‘पलटन’ में ये दर्शाया गया है कि भले ही 1962 का युद्ध भारत ने हार दिया था, लेकिन 1967 में भारतीय जवानों ने चीन को ऐसा जवाब दिया जिसे वह आज तक नहीं भूला है.

Tags:    

Similar News