बॉलीवुड की ये जोड़ी 27 साल बाद बड़े पर्दे पर कर रही है कमबैक, पुरानी कॉमेडी फिल्म का है सीक्वल
अजय देवगन और आमिर खान अपनी आने वाली फिल्म तेरा यार हूं मैं के लॉन्च इवेंट में फिल्म के निर्देशक इंद्र कुमार के साथ फिर से काम करने को रैडी.;
बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन और आमिर खान ने साल 1997 में रिलीज हुई हिट फिल्म इश्क में साथ काम किया था. इस फिल्म को लोगों ने काफी पसंद की थी. ये फिल्म रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में से एक थी. लेकिन अजय देवगन (Ajay Devgn) और आमिर खान (Aamir Khan) की 27 साल पुरानी इस फिल्म का सीक्वल बन जाए, तो क्या ही बात होगी. 90 के दशक की इस फिल्म ने शानदार ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री से सभी को इंप्रेस किया था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक इवेंट में अजय देवगन और आमिर खान साथ में नजर आए थे.
इस इवेंट में साथ दिखने के बाद दोनों ने फिल्म इश्क के सीक्वल को बनाने की इच्छा जाहिर की थी. इसके अलावा उन्होंने फिल्म ‘इश्क’ की कुछ पुरानी यादें भी शेयर की थी. आमिर खान ने उस इवेंट में कहा कि मैं जब भी अजय से मिलता हूं तो मुझे बहुत खुशी होती है. हम अक्सर नहीं मिलते लेकिन जब भी हम मिलते हैं तो बहुत प्यार के साथ मिलते हैं, मुझे वो इंसान बहुत पसंद है. अजय ने कहा कि उन्हें आमिर खान के साथ फिल्म इश्क में साथ काम करके बहुत अच्छा समय बिताया. जिसका निर्देशन इंद्र कुमार ने किया था और इसमें काजोल और जूही चावला भी थीं.
वहीं अजय देवगन आगे कहते हैं कि हम दोनों ने इश्क के सेट पर खूब मजे किए थे. साथ में समय बिताया, साथ खाना खाया. हमें एक और करनी चाहिए. आमिर खान ने जवाब में कहा, हमें ऐसा करना चाहिए यार. साल 1997 में रिलीज हुई फिल्म इश्क में आमिर खान, अजय देवगन, जूही चावला और काजोल लीड रोल में थे. ये उस साल की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म में से एक थी.