निकाह से कुछ दिनों पहले Saif Ali Khan ने लिखा था अपनी एक्स को लव लेटर, सारा ने दिया था ये रिएक्शन

जब सैफ अली खान ने करीना कपूर खान से शादी करने से पहले एक्स पत्नी अमृता सिंह के लिए एक खास नोट शेयर किया था. सारा अली खान ने जबरदस्त रिस्पॉन्स दिया था.;

Update: 2025-01-04 17:19 GMT

सैफ अली खान इन दिनों अपनी अगली रिलीज देवारा को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. आइए आपको उस याद की राह पर ले चलते हैं जब एक्टर ने करीना कपूर के साथ अपनी दूसरी शादी करने से पहले अपनी एक्स वाइफ अमृता सिंह को एक खास नोट भेजा था.

साल 2018 में सैफ अली खान ने अपनी बेटी सारा अली खान के साथ करण जौहर के फेमस चैट शो कॉफी विद करण सीजन 6 में देखा गया था. करीना कपूर खान के साथ अपनी दूसरी शादी के बारे में बात करते हुए, सेक्रेड गेम्स के एक्टर ने अपनी एक्स वाइफ को शुभकामनाओं से भरा एक नोट भेजा देथा. सैफ ने कहा, जब मेरी शादी करीना से हो रही थी, तो किसी कारण से शादी से पहले मैंने अमृता को एक नोट लिखा था और मैंने कहा था, आप जानती हैं कि ये एक चैप्टर शुरू हो रहा है और हमारे पास अपना इतिहास और सब कुछ है.

इसके अलावा सैफ ने कहा कि ये उन दोनों के लिए शुभकामनाओं की तर्ज पर कुछ था और फिर सारा अली खान से कॉल आने के बारे में बात की. सैफ ने बताया कि लेटर के बाद सारा का उनके पास फोन आया था. सारा ने उनसे फोन पर कहा- 'आपको पता है मैं वैसे भी आने वाली थी लेकिन अब मैं खुश दिल से आऊंगी.' आप जानते हैं कि वैसे भी आ रहा था, लेकिन अब मैं खुश दिल के साथ आ रहा हूं. सारा ने खुलासा किया कि उनकी मां ने उन्हें उनके पिता की दूसरी शादी के लिए तैयार किया था. मुझे आपको बताना होगा कि मां ने मुझे मेरे पिता की शादी के लिए तैयार किया था.

बता दें सैफ अली खान और अमृता सिंह शादी के 13 साल बाद 2004 में अलग हो गए थे. दोनों के दो बच्चे हैं- सारा अली खान और इब्राहिम अली खान. विक्रम वेधा अभिनेता ने बाद में कुछ सालों तक डेटिंग करने के बाद 2012 में करीना कपूर के साथ शादी कर ली थी. बॉलीवुड कपल के दो बेटे हैं तैमूर अली खान और जेह अली खान.

Tags:    

Similar News