ओटीटी पर आएगी आमिर खान की सुपरहिट मूवी, जानिए डिटेल
आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ 1 अगस्त 2025 से यूट्यूब पर रिलीज होगी. यह फिल्म किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नहीं बल्कि उनके चैनल पर स्ट्रीम होगी.;
तीन साल के लंबे इंतजार के बाद आमिर खान ने इस साल अपनी फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ से हिंदी सिनेमा में शानदार वापसी की. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही. फिल्म की सफलता के बाद भी आमिर खान ने पहले यह साफ कर दिया था कि इसे किसी भी पॉपुलर डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज नहीं किया जाएगा. लेकिन अब आमिर खान ने इसके ओटीटी प्रीमियर का एलान कर दिया है.
ओटीटी पर कब और कहां देख पाएंगे फिल्म?
आमिर खान ने घोषणा की है कि ‘सितारे जमीन पर’ 1 अगस्त 2025 से यूट्यूब (YouTube) पर उनके आधिकारिक चैनल ‘Aamir Khan Talkis’ पर रिलीज होगी. यह फिल्म पूरी दुनिया में यूट्यूब के जरिए उपलब्ध होगी. भारत में फिल्म देखने के लिए 100 का शुल्क लगेगा. अमेरिका, कनाडा, यूके, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, इंडोनेशिया, फिलीपींस, सिंगापुर और स्पेन समेत 38 देशों में यह लोकल प्राइसिंग के साथ उपलब्ध होगी. खास बात यह है कि फिल्म केवल यूट्यूब पर ही उपलब्ध होगी और नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम वीडियो या जियो सिनेमा जैसे किसी बड़े डिजिटल प्लेटफॉर्म पर नहीं आएगी.
क्यों खास है यह फैसला?
आमिर खान ने बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म को छोड़कर यूट्यूब पर फिल्म रिलीज करके एक नया ट्रेंड शुरू किया है. इस कदम से उनकी सुपरहिट फिल्म सीधे आम लोगों तक पहुंचेगी और हर कोई इसे आसानी से देख सकेगा.
फिल्म की कहानी और कास्ट
यह फैमिली ड्रामा फिल्म दिल को छू लेने वाली कहानी पर आधारित है. फिल्म में आमिर खान के साथ जेनेलिया देशमुख और 10 इंटेलेक्चुअल डिसएबिलिटी वाले कलाकार भी नजर आए हैं.
बॉक्स ऑफिस पर सफलता
घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 160 करोड़, वर्ल्डवाइड कलेक्शन 225 करोड़ से अधिक बजट 90 करोड़. फिल्म ने मोटा मुनाफा कमाया और इसे 2025 की सबसे सफल फिल्मों में से एक माना जा रहा है.