Aamir Khan ने बताया क्यों Gen Z को पसंद आ रही है Saiyaara, क्या युवाओं के लिए बना रहे हैं नई फिल्म?

आमिर खान ने अपनी फिल्म 'सितारे जमीन पर' के प्रमोशन के दौरान बताया कि Gen Z को ‘सैयारा’ क्यों पसंद आ रही है. साथ ही उन्होंने ये भी इशारा किया कि वो युवाओं के लिए कुछ नया बनाने की तैयारी में हैं.;

Update: 2025-07-31 11:25 GMT
Aamir Khan on Saira Sayara Movie Youth Reaction

मोहित सूरी की म्यूजिकल-रोमांटिक फिल्म 'सैयारा' इन दिनों युवाओं के बीच जबरदस्त पॉपुलर हो रही है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा परफॉर्मेंस दिया है और खासकर Gen Z यानी नई पीढ़ी के बीच इसका क्रेज साफ देखा जा सकता है. इस बीच सुपरस्टार आमिर खान ने इस फिल्म को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है और बताया है कि आखिर क्यों आज की युवा पीढ़ी ‘सैयारा’ जैसी फिल्मों को इतना पसंद कर रही है. साथ ही उन्होंने यह भी संकेत दिए हैं कि वो युवाओं को ध्यान में रखते हुए एक नई फिल्म की प्लानिंग कर रहे हैं.

आमिर खान ने क्या कहा?

अपनी लेटेस्ट फिल्म 'सितारे जमीन पर' के एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान आमिर खान ने मीडिया से बातचीत में कहा, मुझे लगता है कि हर पीढ़ी की अपनी एक पसंद होती है।.कंटेंट का स्टाइल, उसकी कहानी और टोन, ये सब चीजें आज के यूथ को अलग तरीके से अपील करती हैं. 'सैयारा' एक बड़ी हिट है और आज की जनरेशन इसे बहुत पसंद कर रही है. उन्होंने आगे कहा, मैं एक क्रिएटिव इंसान हूं और चाहता हूं कि मैं हर तरह की फिल्में बना सकूं. Gen Z के लिए भी, मिड-एज लोगों के लिए भी, और बच्चों के लिए भी. अगर मुझे अलग-अलग टॉपिक्स को एक्सप्लोर करने की आजादी मिले तो मैं ऐसे ही कंटेंट पर काम करना चाहूंगा.

आमिर खान ने 'सैयारा' की सक्सेस पर दी बधाई

गौरतलब है कि आमिर खान का ये बयान तब आया जब कुछ ही दिन पहले आमिर खान प्रोडक्शन हाउस ने 'सैयारा' की सफलता पर एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी कर फिल्म की टीम को बधाई दी थी. बयान में कहा गया कि सैयारा की पूरी टीम को शानदार थिएट्रिकल सक्सेस के लिए बधाई! अहान पांडे और अनीत पड्डा ने अपनी पहली ही फिल्म में बेहतरीन काम किया है. मोहित सूरी की डायरेक्शन में उनका इमोशनल टच और इंटेंसिटी साफ नजर आती है. इस संगीतमय कहानी को जीवंत बनाने के लिए YRF का धन्यवाद.

‘सैयारा’ की यूथ में क्यों है इतनी पॉपुलैरिटी?

‘सैयारा’ को पसंद किए जाने की वजहें भी खास हैं. नए चेहरे अहान पांडे और अनीत पड्डा की जोड़ी युवाओं को फ्रेश लगी है. म्यूजिक की अगर बात करें तो फिल्म के गाने इंस्टाग्राम रील्स से लेकर यूट्यूब तक छाए हुए हैं. इमोशनल स्टोरीलाइन में लव, लॉस और लॉयल्टी पर आधारित कहानी यूथ से कनेक्ट करती है. सिनेमैटिक लुक में मोहित सूरी की विशुअल अप्रोच और डायरेक्शन भी फिल्म को अलग बनाती है.

आमिर खान की नई फिल्म की प्लानिंग?

आमिर के इस बयान से फिल्म इंडस्ट्री में एक नई चर्चा शुरू हो गई है. क्या आमिर खान Gen Z को ध्यान में रखते हुए कोई नई फिल्म बना रहे हैं? हालांकि उन्होंने सीधे तौर पर कोई नाम या प्रोजेक्ट अनाउंस नहीं किया, लेकिन उनका ये कहना कि “मैं हर किस्म की फिल्में बनाना चाहता हूं” ये साफ इशारा है कि वो आने वाले समय में यूथ-सेंट्रिक कंटेंट पर काम कर सकते हैं.

'सितारे जमीन पर' भी बना हिट, अब यूट्यूब पर रिलीज

जहां एक तरफ ‘सैयारा’ बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई है, वहीं आमिर खान की खुद की फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ ने भी थिएटर में शानदार प्रदर्शन किया था. अब इस फिल्म को 1 अगस्त 2025 को यूट्यूब पर वर्ल्डवाइड रिलीज किया जा रहा है. फिल्म में आमिर के साथ जेनेलिया डिसूजा और 10 नए चेहरे नजर आए हैं. भारत में यह फिल्म 100 में देखी जा सकेगी. दुनिया के 38 देशों में लोकल प्राइसिंग के अनुसार यह फिल्म उपलब्ध होगी. ‘सैयारा’ ने Gen Z को पूरी तरह से अपना दीवाना बना लिया है. आमिर खान का ये कमेंट ये साबित करता है कि वो यूथ कल्चर और बदलते टेस्ट को गंभीरता से समझते हैं. उनके शब्दों से ये भी साफ है कि आने वाले समय में आमिर ऐसी फिल्मों की ओर रुख कर सकते हैं, जो नई पीढ़ी से सीधा संवाद करें.

Similar News