Aamir Khan की फिल्म Thugs of Hindostan को करने से दीपिका, आलिया और श्रद्धा ने किया था इंकार

दीपिका पादुकोण ने मना कर दिया, आलिया भट्ट ने भी मना किया और श्रद्धा कपूर ने भी इंकार कर दिया.;

Update: 2025-07-01 10:07 GMT
Thugs of Hindostan casting controversy

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने हाल ही में अपनी नई फिल्म सितारे जमीन पर की सफलता का जश्न मनाया, लेकिन इस मौके पर उन्होंने अपनी पिछली फ्लॉप फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान को लेकर भी कई बड़े खुलासे किए. एक इंटरव्यू में आमिर खान ने बताया कि फिल्म की कास्टिंग बेहद मुश्किल रही थी. उन्होंने कहा, जब हम कास्टिंग कर रहे थे, तो कोई भी टॉप एक्ट्रेस फिल्म के लिए तैयार नहीं हुई. दीपिका पादुकोण ने मना कर दिया, आलिया भट्ट ने भी मना किया और श्रद्धा कपूर ने भी इंकार कर दिया.

आखिरकार, डायरेक्टर विजय कृष्ण आचार्य ने फातिमा सना शेख को लेने का फैसला किया, लेकिन यहीं से एक नया विवाद शुरू हो गया. आमिर ने बताया कि फिल्म के निर्माता आदित्य चोपड़ा और डायरेक्टर दोनों को चिंता थी कि आमिर को फातिमा के साथ जोड़ा जाए, क्योंकि उन्होंने पहले फिल्म दंगल में उनकी बेटी का किरदार निभाया था, आमिर ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि मैं असल में उसका बाप नहीं हूं, न बॉयफ्रेंड हूं. हम सिर्फ एक फिल्म बना रहे हैं. क्या हम ऑडियंस को इतना अंडरएस्टिमेट कर रहे हैं कि उन्हें ये नहीं समझ आएगा कि हम एक्टर्स हैं?

आमिर ने कबूला कि उन्हें खुद भी ठग्स ऑफ हिंदोस्तान पसंद नहीं आई थी. उन्होंने कहा, जब फिल्म रिलीज हो रही थी, मैं खुद ही खुश नहीं था. मैंने आदित्य चोपड़ा को बहुत समझाने की कोशिश की थी. मुझे पता था ये फिल्म नहीं चलेगी. उन्होंने आगे बताया कि उनकी एक्स वाइफ किरण राव तक हैरान थीं कि आमिर रिलीज के वक्त इत्मीनान से सो रहे थे. आमिर ने कहा, मैंने किरण से कहा मुझे मालूम है ये फिल्म नहीं चलने वाली. मुझे फिल्म को लेकर कोई उत्साह नहीं था. मेरा दिल बैठ गया था.

आगे क्या?

अब आमिर खान जल्द ही दादासाहेब फाल्के के बायोपिक में नजर आएंगे, जिसका निर्देशन करेंगे राजकुमार हिरानी. ये प्रोजेक्ट भी आमिर के लिए बेहद खास माना जा रहा है.

Tags:    

Similar News