Aamir Khan ने Gauri Sprat के अपने रिश्ते को लेकर बोले- 'अब सुकून महसूस करता हूं'
आमिर ने भी अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बात की और कहा कि गौरी के साथ मैं सुकून महसूस करता हूं.;
बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने गुरुवार को गौरी स्प्रैट के साथ अपने रिश्ते की पुष्टि की है. उन्होंने खुलासा किया कि वो पिछले डेढ़ साल से साथ हैं. अपने 60वें जन्मदिन से एक दिन पहले आमिर ने इवेंट के दौरान मीडिया से उनका परिचय करवाया. उन्होंने कहा, मैंने सोचा कि ये अच्छा मौका है आप सभी से उन्हें मिलवाने का, अब हमें छुपने की जरूरत नहीं.
25 साल की पुरानी पहचान, जो अब बनी रिश्ता
आमिर ने बताया कि गौरी बेंगलुरु से हैं और वो उन्हें 25 सालों से जानते थे, लेकिन दोनों डेढ़ साल पहले फिर से जुड़े. वो मुंबई में थीं और हम अचानक मिले. फिर हम लगातार बातचीत में रहे और सबकुछ खुद ही हो गया.
शादी को लेकर आमिर का जवाब
आमिर खान की पहली शादी रीना दत्ता से हुई थी, जिनसे उनके दो बच्चे जुनैद और इरा हैं. साल 2005 में उन्होंने किरण राव से शादी की, लेकिन 2021 में दोनों अलग हो गए थे. हालांकि वो अब भी बेटे आजाद की को-पैरेंटिंग कर रहे हैं. इवेंट के दौरान आमिर ने गौरी का हाथ पकड़कर कभी कभी मेरे दिल में गाना गाया था. उन्होंने कहा, मैं काफी लकी रहा हूं कि मेरे रिलेशनशिप्स मजबूत रहे. रीना और मैंने 16 साल साथ बिताए. फिर किरण के साथ भी 16 साल. अब गौरी के साथ मैं खुद को सुकून में महसूस करता हूं.
गौरी जिनका एक 6 साल का बेटा है. उन्होंने कहा कि वो एक समझदार और विनम्र इंसान की तलाश में थीं और वो आमिर के रूप में मिल ग.। आमिर ने बताया कि अब वो उनकी प्रोडक्शन कंपनी में काम कर रही हैं. जब उनसे शादी के बारे में पूछा गया तो आमिर ने मुस्कुराते हुए कहा, मुझे नहीं पता 60 साल की उम्र में शादी मुझे शोभा देती है या नहीं. मेरे बच्चे बहुत खुश हैं और मैं खुशनसीब हूं कि मेरी एक्स-वाइव्स के साथ भी अच्छे रिश्ते हैं.
आमिर खान की अपकमिंग फिल्में
आमिर जल्द ही फिल्म सितारे जमीन पर में नजर आएंगे. जो उनकी साल 2007 की हिट फिल्म तारे जमीन पर का थीमैटिक सीक्वल होगी. उन्होंने कहा, ये फिल्म तारे जमीन पर से कई कदम आगे है. इसमें 10 स्पेशल कैरेक्टर्स लीड में हैं और मैं इस बार विलेन हूं. ये फिल्म जून में रिलीज होगी. इसके अलावा आमिर फिल्म लाहौर 1947 को प्रोड्यूस कर रहे हैं, जिसमें सनी देओल और प्रीति जिंटा मुख्य भूमिका में होंगे. फिल्म का निर्देशन राजकुमार संतोषी कर रहे हैं. आमिर ने बताया कि जावेद अख्तर ने फिल्म की पहली कट देखी और कहा कि ये बहुत अच्छा करेगी.