Aasif Sheikh की तबीयत बिगड़ी, शूटिंग के दौरान अचानक हुए बेहोश, जाने पूरा मामला

हाल ही में भाभीजी घर पर हैं के अभिनेता आसिफ शेख ने अपनी सेहत से जुड़ा अपडेट भी साझा किया.;

Update: 2025-03-26 13:54 GMT

लोकप्रिय टीवी शो भाबीजी घर पर हैं के अभिनेता आसिफ शेख जो विभूति नारायण मिश्रा के किरदार के लिए मशहूर हैं, हाल ही में शूटिंग के दौरान अचानक बेहोश हो गए. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. अब, उन्होंने खुद अपनी तबीयत खराब होने की वजह बताई है.

क्या हुआ था शूटिंग के दौरान?

आसिफ शेख देहरादून में शो के एक एक्शन सीन की शूटिंग कर रहे थे, तभी अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और वो गिर पड़े. उन्होंने बताया कि वो स्लिप डिस्क की समस्या से जूझ रहे हैं, जिसकी वजह से उन्हें भयानक स्पाज्म और सियाटिका दर्द होने लगा. दर्द इतना ज्यादा था कि वो चल भी नहीं पा रहे थे.

कैसे बिगड़ी हालत?

इंटरव्यू में आसिफ ने बताया कि शूटिंग के दौरान वो बहुत थक चुके थे. शाम के समय जब वो अपने वैनिटी वैन की ओर जा रहे थे, तब अचानक उनकी टांगों ने काम करना बंद कर दिया. दर्द था और वो खड़े भी नहीं हो पा रहे थे. आसिफ ने बताया कि उन्होंने पेनकिलर ली, लेकिन कोई असर नहीं हुआ. अगले दिन उनकी हालत और बिगड़ गई, तब उन्हें व्हीलचेयर पर बैठाकर होटल ले जाया गया. फिर उसके बाद उन्हें 18 मार्च को जब हालात और खराब हो गए, तो उन्हें मुंबई लाया गया.

फिलहाल वो स्टेरॉयड इंजेक्शन और दवाइयों के सहारे रिकवर कर रहे हैं और डॉक्टरों ने पूरी तरह बेड रेस्ट की सलाह दी है. आसिफ शेख ने ये भी बताया कि उनकी MRI जांच की जा रही है और जैसे ही वो ठीक होंगे. वो शूटिंग फिर से शुरू करेंगे. हालांकि उनके परिवार वाले उनकी हालत देखकर काफी परेशान हो गए थे. हम उनकी जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं.

Tags:    

Similar News