दुबई में शाहरुख के नाम पर बनेगा 4000 करोड़ का टॉवर, बोले, मां को इस पर बहुत गर्व होता

दुबई में शाहरुख खान के नाम पर 4000 करोड़ रुपये की एक भव्य 56-फ्लोर बिल्डिंग बनाई जा रही है. इवेंट में शाहरुख ने कहा कि उनकी मां होतीं तो उन पर गर्व करतीं.

Update: 2025-11-15 07:26 GMT

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान सिर्फ भारत ही नहीं, पूरी दुनिया में अपनी जबरदस्त पॉपुलैरिटी के लिए जाने जाते हैं. खासकर अरब देशों में उनका क्रेज किसी अंतरराष्ट्रीय स्टार से कम नहीं. वहां लोग उनकी फिल्मों, उनके अंदाज़ और उनकी शख्सियत के दीवाने हैं. इस अंतरराष्ट्रीय लोकप्रियता का एक और शानदार उदाहरण सामने आया है. दुबई में शाहरुख खान के नाम पर 4000 करोड़ रुपये की एक भव्य बिल्डिंग बनाई जा रही है, जिसका नाम होगा ‘शाहरुखज डेन्यूब’

शाहरुख खान के नाम पर बन रहा है शानदार टॉवर

शुक्रवार को मुंबई में एक बड़े इवेंट का आयोजन किया गया, जहां शाहरुख खान भी मौजूद थे. इसी कार्यक्रम में उन्होंने अपने नाम पर बनने वाले इस कॉमर्शियल टॉवर का उद्घाटन किया. इस टॉवर को डेन्यूब प्रॉपर्टीज बना रही है, जो दुबई की एक प्रतिष्ठित रियल एस्टेट कंपनी है. इसके फाउंडर और चेयरमैन रिजवान साजन, जो भारत से ताल्लुक रखते हैं, उन्होंने इस टॉवर को शाहरुख खान के नाम पर बनाने का फैसला किया. दुबई में शाहरुख की लोकप्रियता किसी त्योहार से कम नहीं होती. हर बार उनकी फिल्म रिलीज पर वहां के थिएटर्स हाउसफुल रहते हैं. ऐसे में उनके नाम पर एक 56-फ्लोर का विशाल टॉवर बनना कोई हैरानी की बात नहीं.

“मां जिंदा होतीं तो बहुत खुश होतीं” शाहरुख का इमोशनल रिएक्शन

इवेंट के दौरान शाहरुख ने इस सम्मान पर अपनी खुशी और भावनाएं सभी के सामने रखीं. उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, अगर मेरी मां जिंदा होतीं, तो वो बहुत खुश होतीं. ये मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान है. जब मेरे बच्चे दुबई आएंगे, तो मैं उन्हें दिखाऊंगा कि देखो, पापा का नाम लिखा है. पापा की बिल्डिंग है. उनकी ये बात सुनकर पूरा हॉल तालियों से गूंज उठा. इसके बाद उन्होंने बताया कि ये प्रोजेक्ट उनके लिए सिर्फ एक बिल्डिंग नहीं है, बल्कि एक प्रेरणा से जुड़ा फैसला भी है.

रिजवान साजन के साथ जुड़ा एक भावुक किस्सा

शाहरुख ने बताया कि वे आमतौर पर इस तरह के प्रस्ताव स्वीकार नहीं करते, लेकिन इस बार मामला अलग था, उन्होंने कहा, रिजवान भाई ने मुझे अपनी पत्नी की बीमारी के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि इंशाअल्लाह वो जल्द ठीक हो जाएंगी. ये बात मेरे दिल को छू गई. इसलिए पहली बार मैंने इस तरह के आइडिया को हां कहा. शाहरुख ने आगे कहा कि इस बिल्डिंग के पीछे एक सरल सोच है. बहुत से लोग बड़े शहरों में अपना घर और बिजनेस बनाना चाहते हैं. अगर वो उनके लिए प्रेरणा बन सकें, तो इससे बढ़कर कोई उपहार उनके लिए नहीं.

टॉवर की लागत और फीचर्स क्या होगा खास?

‘शाहरुखज डेन्यूब’ टॉवर को साल 2029 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. बिल्डिंग की कीमत लगभग 4000 करोड़ रुपये बताई जा रही है. टॉवर की प्रमुख खासियतें ये 56 फ्लोर का विशाल कॉमर्शियल टॉवर होगा. इसमें हेलीपैड होगा. लक्जरी स्विमिंग पूल. मॉडर्न ऑफिस स्पेस और बिज़नेस फैसिलिटीज और सबसे खास किसी मुस्लिम देश में पहली बार किसी मुस्लिम सुपरस्टार की मूर्ति लगाई जाएगी. ये अपने आप में इतिहास रचने जैसा है.

डेन्यूब प्रॉपर्टीज — दुबई की नामी रियल एस्टेट कंपनी

डेन्यूब प्रॉपर्टीज के मालिक रिजवान साजन भारत से हैं और दुबई में उन्होंने रियल एस्टेट की दुनिया में बड़ा नाम बनाया है. कुछ समय पहले वे बिग बॉस 19 में भी अपने ब्रांड का प्रमोशन करते दिखाई दिए थे. उनका कहना है कि शाहरुख खान सिर्फ एक सुपरस्टार नहीं, बल्कि दुनिया भर के लिए एक आइकॉन हैं. उनके नाम पर बिल्डिंग बनाना हमारे लिए सम्मान की बात है.

शाहरुख खान का वर्कफ्रंट

शाहरुख जल्द ही सिद्धार्थ आनंद की फिल्म ‘किंग’ में नजर आएंगे. फिल्म का टीजर शाहरुख के बर्थडे पर रिलीज हुआ था और तब से ही यह सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. दुबई में शाहरुख खान के नाम पर 4000 करोड़ की बिल्डिंग का निर्माण भारतीय सिनेमा और भारतीय कलाकारों के लिए एक गर्व की बात है. शाहरुख खान की लोकप्रियता और उनका विश्वभर में प्रभाव उन्हें एक सच्चा ग्लोबल आइकन बनाता है. शाहरुख सिर्फ स्टार नहीं, एक ब्रांड, एक भावना और करोड़ों दिलों की धड़कन हैं.

Tags:    

Similar News