OTT Release This Week: दिसंबर के तीसरे हफ्ते का फुल एंटरटेनमेंट पैकेज

15 से 21 दिसंबर के बीच OTT प्लेटफॉर्म्स पर कई नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं. ‘थामा’, ‘मिसेज देशपांडे’ से लेकर ‘फॉलआउट 2’ तक पूरी लिस्ट यहां पढ़ें.

Update: 2025-12-16 09:58 GMT

दिसंबर का तीसरा हफ्ता OTT दर्शकों के लिए बेहद खास होने वाला है. 15 से 21 दिसंबर के बीच अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर कई ऐसी फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं, जो हर तरह के दर्शकों का मनोरंजन करेंगी. रोमांस, थ्रिलर, कॉमेडी, साइंस-फिक्शन और ड्रामा—हर जॉनर का कंटेंट इस हफ्ते OTT पर उपलब्ध होगा. अगर आप साल के आखिरी दिनों में घर बैठे बिंज-वॉच करने का प्लान बना रहे हैं, तो ये लिस्ट आपकी वॉचलिस्ट के लिए परफेक्ट है.

मिसेज देशपांडे (Mrs Deshpande)

सबसे ज्यादा चर्चा में है माधुरी दीक्षित की नई वेब सीरीज ‘मिसेज देशपांडे’. ये एक रहस्यमयी थ्रिलर सीरीज है, जिसमें माधुरी एक ऐसे किरदार में नजर आएंगी, जो कभी सीरियल किलर रह चुकी है और कई साल जेल में बिता चुकी है. कहानी उस वक्त नया मोड़ लेती है, जब पुलिस एक नए मर्डर केस को सुलझाने के लिए उसी महिला की मदद मांगती है, जिसके अपराधों की परछाई आज भी सिस्टम पर मंडरा रही है. सस्पेंस, थ्रिल और दमदार परफॉर्मेंस पसंद करने वालों के लिए ये सीरीज किसी ट्रीट से कम नहीं होगी.

रिलीज डेट: 19 दिसंबर
प्लेटफॉर्म: JioHotstar

एमिली इन पेरिस (Emily in Paris – New Season)

रोमांस और ग्लैमर के शौकीनों के लिए ‘एमिली इन पेरिस’ एक बार फिर नए सीजन के साथ लौट रही है. इस बार कहानी पेरिस से आगे बढ़कर रोम पहुंचती है. एमिली के सामने नए करियर चैलेंज, नए रिश्ते और प्यार की उलझनें हैं. फैशन, फन और फील-गुड ड्रामा का ये नया सीजन एक बार फिर दर्शकों को बांधे रखने वाला है.

रिलीज डेट: गुरुवार
प्लेटफॉर्म: Netflix
रात अकेली है (Raat Akeli Hai)

थ्रिलर पसंद करने वालों के लिए ‘रात अकेली है’ फिर से OTT पर दस्तक दे रही है. ये फिल्म एक छोटे शहर की रहस्यमयी हत्या के इर्द-गिर्द घूमती है, जहां हर किरदार संदिग्ध नजर आता है. एक ईमानदार पुलिस अफसर धीरे-धीरे केस की परतें खोलता है और कहानी आखिर तक सस्पेंस बनाए रखती है.

रिलीज डेट: शुक्रवार
प्लेटफॉर्म: Netflix
फोर मोर शॉट्स प्लीज 4 (Four More Shots Please – Season 4)

महिला दोस्ती और लाइफ स्ट्रगल्स पर आधारित इस पॉपुलर सीरीज का आखिरी सीजन इसी हफ्ते रिलीज हो रहा है. चार दोस्तों की कहानी करियर, रिश्तों और खुद की पहचान की तलाश के इर्द-गिर्द घूमती है. इस सीजन में हंसी, इमोशंस और रियल लाइफ से जुड़े कई पहलू देखने को मिलेंगे.

रिलीज डेट: 19 दिसंबर
प्लेटफॉर्म: Amazon Prime Video
फॉलआउट सीजन 2 (Fallout Season 2)

साइंस-फिक्शन फैंस के लिए ‘फॉलआउट’ का दूसरा सीजन किसी बड़ी सौगात से कम नहीं है. न्यूक्लियर तबाही के बाद बची दुनिया, रहस्यमयी वॉल्ट्स और खतरनाक हालात इस बार कहानी और भी गहरी होगी. बचे हुए लोगों की जद्दोजहद और अंधेरी दुनिया का सच इस सीजन में और ज्यादा रोमांचक होगा.

रिलीज डेट: 17 दिसंबर
प्लेटफॉर्म: Amazon Prime Video
द ग्रेट फ्लड (The Great Flood)

ये कोरियन साइंस-फिक्शन फिल्म दर्शकों को एक ऐसी दुनिया में ले जाती है, जहां ग्लोबल बाढ़ ने पूरी पृथ्वी को तबाह कर दिया है. कहानी AI रिसर्चर अन्ना और उसके छोटे बेटे के इर्द-गिर्द घूमती है. ऊंची इमारतों तक सिमट चुकी इंसानी जिंदगी, मां-बेटे का रिश्ता और जिंदा रहने की जंग ये फिल्म भावनाओं और रोमांच से भरपूर है.

रिलीज डेट: 19 दिसंबर
प्लेटफॉर्म: Netflix
थामा (Thama)

थिएटर में धमाल मचाने के बाद अब ‘थामा’ OTT पर रिलीज हो रही है. ये एक सुपरनैचुरल कॉमेडी-थ्रिलर फिल्म है, जिसमें आयुष्मान खुराना एक जर्नलिस्ट की भूमिका में हैं. उनकी मुलाकात एक रहस्यमयी वैम्पायर से होती है और कहानी प्यार, डर और हास्य के अनोखे मेल के साथ आगे बढ़ती है. रश्मिका मंदाना और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की मौजूदगी फिल्म को और खास बनाती है.

रिलीज डेट: 16 दिसंबर
प्लेटफॉर्म: Netflix
द ग्रेट इंडियन कपिल शो (New Season)

हंसी और मस्ती के शौकीनों के लिए ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का नया सीजन आ रहा है. कपिल शर्मा अपने चिर-परिचित अंदाज में सेलेब्रिटी गॉसिप और मजेदार किस्सों से दर्शकों को गुदगुदाने लौट रहे हैं. कुल मिलाकर, ये हफ्ता OTT पर एंटरटेनमेंट से भरपूर रहने वाला है. चाहे आपको थ्रिलर पसंद हो, रोमांस, साइंस-फिक्शन या कॉमेडी इस हफ्ते आपकी वॉचलिस्ट बिल्कुल भी खाली नहीं रहने वाली.

Tags:    

Similar News