Anthony Geary Death: टीवी इतिहास का एक यादगार अध्याय हुआ खत्म
‘जनरल हॉस्पिटल’ में ल्यूक स्पेंसर का किरदार निभाने वाले दिग्गज अभिनेता एंथनी गीरी का 78 साल की उम्र में निधन हो गया. थिएटर से लेकर टीवी इतिहास रचने तक का पूरा सफर पढ़ें.
टीवी की दुनिया में कुछ किरदार ऐसे होते हैं, जो सिर्फ स्क्रीन तक सीमित नहीं रहते, बल्कि दर्शकों की यादों और भावनाओं का हिस्सा बन जाते हैं. अमेरिकी टेलीविजन इतिहास में ल्यूक स्पेंसर ऐसा ही एक किरदार था, जिसने एक पूरी पीढ़ी को अपने साथ जोड़े रखा. इस किरदार को अमर बनाने वाले दिग्गज अभिनेता एंथनी गीरी का 78 साल की उम्र में निधन हो गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एंथनी गीरी की मौत तीन दिन पहले हुई एक सर्जरी के बाद आई जटिलताओं के कारण हुई. उनके निधन की खबर सामने आते ही अमेरिका समेत पूरी दुनिया के टीवी दर्शकों और इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई.
एंथनी गीरी का जन्म अमेरिका के यूटा राज्य में हुआ था. बचपन से ही उन्हें अभिनय में गहरी रुचि थी. स्कूल के दिनों में नाटकों में हिस्सा लेना और मंच पर परफॉर्म करना उनके लिए जुनून बन चुका था. उनकी प्रतिभा को पहचानते हुए उन्हें यूनिवर्सिटी ऑफ यूटा से थिएटर की स्कॉलरशिप मिली. यहीं से उन्होंने अभिनय को एक प्रोफेशन के तौर पर अपनाने का फैसला किया. पढ़ाई पूरी करने के बाद, 1970 के दशक में उन्होंने अपने सपनों को साकार करने के लिए लॉस एंजेलिस का रुख किया.
टीवी के छोटे किरदारों से बनी पहचान
शुरुआती दौर में एंथनी गीरी के लिए सफर आसान नहीं था. उन्होंने कई टीवी शोज में छोटे-छोटे रोल किए. कभी गेस्ट अपीयरेंस, तो कभी कुछ एपिसोड्स के लिए कैमियो, लेकिन हर किरदार में उनकी एक्टिंग की छाप साफ दिखती थी. धीरे-धीरे इंडस्ट्री में उनका नाम जाना जाने लगा और डायरेक्टर्स उनकी स्क्रीन प्रेजेंस को नोटिस करने लगे. यही मेहनत आगे चलकर उनके करियर का टर्निंग पॉइंट बनी.
ल्यूक स्पेंसर का किरदार बना जिंदगी बदलने वाला मोड़
एंथनी गीरी के करियर की असली दिशा तब बदली, जब 1978 में उन्हें डे-टाइम सोप ओपेरा ‘जनरल हॉस्पिटल’ में ल्यूक स्पेंसर का किरदार मिला. ल्यूक स्पेंसर एक पारंपरिक हीरो नहीं था. वो गलतियां करता था, नियम तोड़ता था, लेकिन दिल से सच्चा और भावनाओं से भरा हुआ था. एंथनी गीरी ने इस किरदार में ऐसी जान डाल दी कि ल्यूक स्पेंसर जल्द ही टीवी इतिहास के सबसे चर्चित और पसंदीदा किरदारों में शामिल हो गया.
ल्यूक और लॉरा की लव स्टोरी ने रचा इतिहास
‘जनरल हॉस्पिटल’ में ल्यूक और लॉरा की प्रेम कहानी ने अमेरिकी टेलीविजन पर इतिहास रच दिया. दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री इतनी लोकप्रिय हुई कि 1981 में दिखाए गए उनकी शादी के एपिसोड को करोड़ों दर्शकों ने लाइव देखा. ये एपिसोड आज भी अमेरिकी टीवी इतिहास के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले एपिसोड्स में गिना जाता है. इस सफलता ने एंथनी गीरी को रातोंरात सुपरस्टार बना दिया.
शो से दूरी और बार-बार की वापसी
एंथनी गीरी ने अपने करियर में कई बार ‘जनरल हॉस्पिटल’ को छोड़ा और फिर वापसी की. कभी ल्यूक स्पेंसर के रूप में, तो कभी उससे मिलते-जुलते नए किरदार में. उनकी आखिरी नियमित उपस्थिति 2015 में देखने को मिली. हालांकि उसके बाद वह शो में लगातार नजर नहीं आए, लेकिन उनका असर और लोकप्रियता कभी कम नहीं हुई.
8 डे-टाइम एमी अवॉर्ड्स का गौरव
एंथनी गीरी का करियर सिर्फ लोकप्रियता तक सीमित नहीं रहा. उन्होंने अपने शानदार अभिनय के लिए 8 बार डे-टाइम एमी अवॉर्ड जीते. ये उपलब्धि उन्हें सोप ओपेरा इतिहास के सबसे सफल अभिनेताओं में शामिल करती है. ये अवॉर्ड उनके टैलेंट, मेहनत और दर्शकों से बने मजबूत रिश्ते का सबूत हैं.
निधन से इंडस्ट्री में शोक की लहर
एंथनी गीरी के निधन पर टीवी इंडस्ट्री के कई दिग्गज कलाकारों और फैंस ने शोक व्यक्त किया है. सोशल मीडिया पर उन्हें एक ऐसे अभिनेता के रूप में याद किया जा रहा है, जिसने डे-टाइम टेलीविजन को नई पहचान दी. एंथनी गीरी भले ही आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन ल्यूक स्पेंसर के रूप में उनकी यादें हमेशा जिंदा रहेंगी. उन्होंने साबित किया कि एक टीवी किरदार भी इतिहास रच सकता है और पीढ़ियों तक दिलों में बस सकता है.