1-2-3 नहीं अभिषेक बच्चन ने 15 करोड़ रुपये में खरीदे 6 आलीशान अपार्टमेंट, देखें इनसाइड फोटोज

अभिषेक बच्चन ने मुंबई में अपने फ्यूचर प्लान को सोचते हुए एक बड़ी अपार्टमेंट डील की है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने मुंबई के बोरीवली के पॉश इलाके में 15.42 करोड़ रुपये में 6 नए अपार्टमेंट खरीदे हैं.;

Update: 2024-06-20 09:04 GMT

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के महानायक अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन ने मुंबई में अपने फ्यूचर प्लान को सोचते हुए एक बड़ी अपार्टमेंट डील की है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने मुंबई के बोरीवली के पॉश इलाके में 15.42 करोड़ रुपये में 6 नए अपार्टमेंट खरीदे हैं. ओबेरॉय स्काई सिटी की 57वीं मंजिल पर ये 6 अपार्टमेंट 4,894 स्क्वायर फीट में फैले हुए है. एक्टर ने इन अपार्टमेंट को खरीदने के लिए 31,498 रुपये प्रति स्क्वायर फीट में खरीदा है. ये डील 5 मई, 2024 को साइन हुई है.

अभिषेक का पहला अपार्टमेंट 1,101 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पहले अपार्टमेंट की कीमत 3.42 करोड़ रुपये है. वहीं दूसरा उसी के साथ तीसरा अपार्टमेंट 252 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इन दोनों की कीमत 1 करोड़ 58 लाख है. चौथा अपार्टमेंट 1,101 स्क्वायर फीट फैला है इसकी कीमत 3.52 करोड़ रुपये है. 5वें अपार्टमेंट 1,094 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है. उन्होंने इसको 3.39 करोड़ रुपये में खरीदा है. 6वें अपार्टमेंट की कीमत 3.39 करोड़ है. इन शानदार अपार्टमेंट में कई इनडोर और आउटडोर फैसिलिटी दी गई है. जिसमें स्केटिंग रिंक, पूल, रॉक क्लाइंबिंग, गोल्फ सिम्युलेटर और एक मिनी थिएटर भी शामिल है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अभिषेक बच्चन के पास एक आलीशान 5-बीएचके का अपार्टमेंट भी है, जिसे उन्होंने साल 2015 में 21 करोड़ रुपये में खरीदा था. उनके रियल एस्टेट पोर्टफोलियो में एक वर्ली का अपार्टमेंट भी शामिल है. इसके अलावा एक्टर के पास दुबई में एक आलीशान बंगला भी है.

Tags:    

Similar News