‘कैमरे के सामने पापा के साथ खड़ा होना डरावना था’ Abhishek Bachchan ने सरकार की शूटिंग को किया याद

एक इंटरव्यू में, अभिषेक ने खुलकर कहा, जब मैंने पहली बार उनके साथ कैमरे का सामना किया, तो मैं डरा हुआ था.;

Update: 2025-07-01 11:29 GMT
Abhishek Bachchan Amitabh Bachchan Sarkar

राम गोपाल वर्मा की पॉलिटिकल थ्रिलर फिल्म ‘सरकार’ को पूरे 20 साल हो गए हैं और इस खास मौके पर अभिषेक बच्चन ने अपनी उस पहली फिल्म को याद किया जिसमें उन्होंने पहली बार अपने पिता अमिताभ बच्चन के साथ कैमरे का सामना किया था. हालांकि बंटी और बबली पहले रिलीज हुई थी, लेकिन पहली बार अभिषेक ने सरकार के सेट पर अपने पापा के साथ स्क्रीन शेयर की थी और वो अनुभव उनके लिए बहुत डरावना था. एक इंटरव्यू में, अभिषेक ने खुलकर कहा, जब मैंने पहली बार उनके साथ कैमरे का सामना किया, तो मैं डरा हुआ था.

वो सिर्फ एक सीन नहीं था, वो एक महानायक के सामने खड़ा होने का अनुभव था. अमिताभ बच्चन, सिर्फ एक एक्टर नहीं, बल्कि एक आइकॉन, एक लेजेंड हैं, और उनके सामने परफॉर्म करना अभिषेक के लिए एक बड़ी चुनौती थी. अभिषेक ने बताया कि जब डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने उन्हें फिल्म का रफ कट दिखाया, तो उन्होंने पहले 5 मिनट ही देखकर खुद को असहाय महसूस किया. उन्होंने कहा, स्क्रीन पर एक क्लोजअप था, जिसमें पापा चाय की प्याली से ऊपर देख रहे थे. न कोई डायलॉग, न कोई बैकग्राउंड म्यूजिक बस उनकी नजरें और वही एक सीन उनके किरदार की पूरी ताकत बयां कर गया. ये वही पल था जब अभिषेक को महसूस हुआ कि एक्टिंग सिर्फ संवाद नहीं, प्रेजेंस और ग्रेस भी होती है.

सबसे पसंदीदा पिता- बेटे की जोड़ी

फिल्म सरकार के बाद बच्चन पिता-बेटे की जोड़ी ने कई फिल्मों में साथ काम किया और दर्शकों को कई यादगार परफॉर्मेंस दीं. दोनों के बीच की केमिस्ट्री हमेशा से दर्शकों को भावुक और प्रभावित करती रही है. फिलहाल अभिषेक बच्चन अगली बड़ी फिल्म King की तैयारी कर रहे हैं, जिसमें उनके साथ शाहरुख़ खान और सुहाना खान भी नजर आएंगे.

हाल ही में वो हाउसफुल 5 में अपनी कॉमिक टाइमिंग से दर्शकों को खूब हंसा चुके हैं और फिल्म सुपरहिट भी रही. इसके अलावा रेमो डिसूजा की डांस ड्रामा फिल्म Be Happy में भी अभिषेक के परफॉर्मेंस को सराहा गया. जैसे-जैसे अभिषेक अपने अभिनय में नए मुकाम छू रहे हैं.फैंस को उम्मीद है कि अमिताभ और अभिषेक बच्चन की जोड़ी फिर किसी फिल्म में एक साथ दिखेगी और एक बार फिर वही जादू दोहराएगी जो सरकार ने रचा था.

Tags:    

Similar News