Abhishek Bachchan ने Aamir Khan की इस ऑस्कर फिल्म को करने से कर दिया था, बॉक्स ऑफिस पर की छप्पर भाड़ कमाई
अभिषेक बच्चन ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2000 में जे.पी.दत्ता की फिल्म रिफ्यूजी से की थी. इस फिल्म में उनके साथ करीना कपूर नजर आईं थी.;
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की सिंघम अगेन और कार्तिक आर्यन भूल भुलैया 3 की सफलता के बाद अभिषेक बच्चन की आई वांट टू टॉक नाम की दिल को छू लेने वाली फिल्म रिलीज हुई है. शूजीत सरकार की ये फिल्म एक पिता-बेटी की जोड़ी पर है, जिनकी जिंदगी एक मेडिकल डायग्नोसिस तहस नहस हो जाती है. अभिषेक बच्चन जिन्होंने करीना कपूर खान के साथ जेपी दत्ता की रिफ्यूजी फिल्म से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाले ने धूम, बंटी और बबली, कभी अलविदा ना कहना, दोस्ताना और कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है.
इसके अलावा उन्होंने बॉब बिस्वास, मनमर्जियां, दासवी और कई फिल्मों में जटिल किरदार भी निभाए हैं. हालांकि अपने दो दशक से ज्यादा लंबे करियर में अभिषेक बच्चन ने कुछ ऐसे प्रोजेक्ट भी ठुकराए हैं, जो ब्लॉकबस्टर साबित हुए थे. उनमें से एक को ऑस्कर के लिए भी नोमिनेट भी किया गया था और इसमें आमिर खान लीड रोल में थे. कौन सी थी अभिषेक बच्चन द्वारा ठुकराई गई वो फिल्म.
क्या आप जानते हैं कि फिल्म निर्माता आशुतोष गोवारिकर की पीरियड स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म लगान के लिए अभिषेक बच्चन पहली पसंद थे? मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फिल्म लगान के निर्माताओं ने फिल्म में भुवन के किरदार के लिए अभिषेक बच्चन से संपर्क किया था, हालांकि, उन्होंने इसे ठुकरा दिया क्योंकि वो इस किरदार से खुश नहीं थे और उन्हें लगा कि वो इस किरदार के लिए सही नहीं हैं.
एक इंटरव्यू के दौरान अभिषेक बच्चन ने कहा, मुझे यकीन था कि मैं इस किरदार के लिए सही नहीं हूं. लगान जैसी फिल्म को संभालने के लिए मैं बहुत कच्चा था और जवान था. बेशक, मुझे पता था कि ये किरदार मेरे लिए बहुत बड़ा होने वाला था. लेकिन मैं इसका हिस्सा बनने के लिए तैयार नहीं था. मुझे खुशी है कि आमिर ने लगान में इतना जादू बिखेर पाए. हर फिल्म और भूमिका की अपनी नियति होती है. फिर ये किरदार आखिर में आमिर खान को ऑफर किया गया, जिन्होंने अपनी एक्टिंग से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. फिल्म कभी खुशी कभी गम और गदर: एक प्रेम कथा के बाद ये स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म साल 2001 की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई थी.
दिलचस्प बात ये है कि फरहान अख्तर की दिल चाहता है और राकेश ओमप्रकाश मेहरा की रंग दे बसंती के लिए भी अभिषेक बच्चन पहली पसंद थे, जो दोनों आमिर खान को मिलीं. दोनों फिल्मों को दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली और बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया.
अभिषेक बच्चन की कुल संपत्ति
एक्टिंग और फिल्में प्रोड्यूस करने के अलावा अभिषेक बच्चन एक सफल बिजनेसमैन भी हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उनकी कुल संपत्ति 280 करोड़ रुपये है.