न्यूयॉर्क कॉन्सर्ट में आयुष्मान खुराना पर फेंके गए थे डॉलर, फिर एक्टर ने जो किया...

बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना ने सिर्फ अपनी एक्टिंग से ही नहीं बल्कि अपने गानों से भी लोगों का दिल जीता है. हाल ही में उन्होंने अपने यूएस दौरे के दौरान अपने गानों से लोगों का दिल जीता.;

Update: 2024-11-20 10:59 GMT

बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना इस समय अपने बैंड आयुष्मान भव के साथ अमेरिका के दौरे पर हैं. उनका एक कॉन्सर्ट काफी सुर्खियां बटोर रहा है क्योंकि जब वो स्टेज पर परफॉर्म कर रहे थे तो एक फैन ने उन पर डॉलर फेंके. एक्टर- सिंगर थोड़ी देर रुके और दर्शकों को विनम्र तरीके से संबोधित किया. उन्होंने उस व्यक्ति से पैसो को दान के लिए करने को कहा.

वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. वीडियो में आयुष्मान खुराना को ये कहते हुए सुना जा सकता है, पाजी, ऐसा ना करें यार. प्लीज ऐसा मत करो. ऐसे ना करो आप, आप उसका चैरिटी कर दीजिए, कुछ कर दीजिए, ये मत कीजिए आप प्लीज. किसी चैरिटी के लिए या कहीं और. कृपया ऐसा न करें.

आयुष्मान स्टेज पर गाना गा रहे थे कि तभी एक फैन ने उनपर डॉलर की बारिश की. कॉन्सर्ट को बीच में रोकते हुए एक्टर ने फैन से कहा कि वह पैसे को किसी चैरिटी में दान करें, ना कि ऐसे उड़ाए. ये आयुष्मान का रिएक्शन ही था जिसकी वजह से उन्हें काफी ज्यादा तारीफ मिल रही है. एक शख्स ने इस तरह के कृत्य पर नाराजगी जताते हुए इसे सोशल मीडिया पर शेयर किया है,'एक लाइव कॉन्सर्ट में इस तरह की अपमानजनक चीज देखना निराशाजनक है.

आयुष्मान खुराना के हालिया NYC कन्सर्ट के दौरान, जब वो गा रहे थे तो एक फैन ने मंच पर डॉलर फेंक दिया. म्यूजिक का आनंद लेने के बजाय, इस आदमी ने गलत तरीके से अपनी संपत्ति को दिखाया. वहीं उसने आयुष्मान की विनम्रता और जवाब देने के तरीके की भी तारीफ की.

Tags:    

Similar News