सैफ अली खान की शरीर पर जख्म के 6 निशान, घर में घुसकर हुआ था हमला
अभिनेता सैफ अली खान के घर में घुसे चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। मुंबई पुलिस का कहना है कि टीम गठित कर जांच को बढ़ाया जा रहा है.;
Saif Aki Khan Attack News: अभिनेता सैफ अली खान पर उनके घर में धारदार हथियार से हमला हुआ है। उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस का कहना है कि सैफ के शरीर पर धारदार हथियार से 2 से तीन दफा हमला किया गया। अब इस हमले के पीछे कौन है उसके बारे में जानकारी हासिल की जा रही है। पुलिस का कहना है कि एक अज्ञात शख्स उनके घर में घुसा था. उस घुसपैठिए से सैफ की हाथापाई हुई और उसी दौरान उसने चाकू से हमला कर दिया।
हमले के समय परिवार के बाकी सदस्य कहां थे। इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है। हालांकि इस हमले से करीब 9 घंटे पर करिश्मा कपूर ने इंस्टा पर पोस्ट शेयर की थी जिसमें करीना कपूर, रिया और सोनम कपूर ने पार्टी की थी।
पहले नौकरानी से हुई थी बहस
बताया जा रहा है कि जिस समय सैफ पर हमला हुआ उनका परिवार बांद्रा स्थित घर में सो रहा था। वारदात को करीब रात में 2.30 पर अंजाम दिया गया। अपराधी को पकड़ने के लिए मुंबई पुलिस ने टीम गठित की है। मुबंई पुलिस का कहना है कि अज्ञात शख्स जो सैफ के घर में दाखिल हुआ था उसकी नौकरानी से बहस भी हुई थी। सैफ ने जब मामले को शांत कराने की कोशिश की उस समय उसने सैफ पर हमला कर दिया।
लीलावती अस्पताल में सर्जरी
लीलावती अस्पताल के सीओओ का कहना है कि सैफ को तड़के 3.30 बजे लाया गया। उन्हें कुल 6 चोट लगी है जिसमें दो चोट गहरी है। एक चोट रीढ़ की हड्डी के पास है। उनका ऑपरेशन न्यूरोसर्जन नितिन डांगे, कॉस्मेटिक सर्जन लीना जैन और एनेस्थेटिस्ट की टीम कर रही है। ऑपरेशन के बाद ही कुछ कहा जा सकता है कि नुकसान कितना कम या अधिक है।