‘बिग बॉस 19’ के बाद बदली प्रणित मोरे की लाइफ, मिनटों में सोल्ड आउट स्टैंडअप शो

बिग बॉस 19 के बाद कॉमेडियन प्रणित मोरे की किस्मत बदल गई. पहला स्टैंडअप शो चंद मिनटों में सोल्ड आउट हो गया

Update: 2025-12-15 10:15 GMT

सलमान खान का पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ सिर्फ एंटरटेनमेंट तक सीमित नहीं रहता, बल्कि ये कई कंटेस्टेंट्स की जिंदगी भी बदल देता है. हर सीजन के बाद कोई न कोई ऐसा नाम जरूर सामने आता है, जिसकी किस्मत शो खत्म होते ही चमक जाती है. हाल ही में खत्म हुए ‘बिग बॉस 19’ के बाद अब ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है कॉमेडियन प्रणित मोरे के साथ. शो खत्म होने के बाद जहां तान्या मित्तल ने अपना पहला ऐड शूट किया, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ, वहीं अब प्रणित मोरे ने अपने करियर में एक और बड़ा कदम आगे बढ़ा दिया है. ‘बिग बॉस 19’ से बाहर आते ही प्रणित का पहला स्टैंडअप शो चर्चा का विषय बन गया है.

‘बिग बॉस 19’ से बाहर आने के कुछ ही दिनों बाद प्रणित मोरे ने अपने पहले स्टैंडअप कॉमेडी शो का ऐलान किया. ये शो उन्होंने खास तौर पर अपने बिग बॉस के दोस्तों और फैंस के लिए रखा था, लेकिन इसमें आम ऑडियंस को भी एंट्री दी गई थी. शनिवार के दिन जैसे ही टिकट बुकिंग वेबसाइट पर शो की टिकटें लाइव हुईं, वैसे ही फैंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स देखने को मिला. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टिकट लाइव होने के महज आधे घंटे के अंदर-अंदर पूरा शो सोल्ड आउट हो गया. ये किसी भी नए शो के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जाती है.

कहां और कब हुआ शो?

प्रणित मोरे का यह स्टैंडअप शो रविवार यानी 14 दिसंबर को मुंबई के मशहूर कॉमेडी वेन्यू ‘द हैबिटेट’ में आयोजित किया गया. करीब डेढ़ घंटे तक चले इस शो में प्रणित ने अपने खास अंदाज में दर्शकों को हंसाया. शो की सबसे खास बात यह रही कि यह ‘बिग बॉस 19’ के बाद प्रणित का पहला लाइव स्टैंडअप परफॉर्मेंस था, जिसे देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड नजर आए.

प्रणित ने खुद शेयर की खुशी

शो के सोल्ड आउट होने की खुशी खुद प्रणित मोरे ने भी सोशल मीडिया पर जाहिर की. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शो के सोल्ड आउट होने का स्क्रीनशॉट शेयर किया. रोने वाले इमोजी के साथ उन्होंने लिखा, ये शो तो तुरंत सोल्ड आउट हो गया. दिल से सबको थैंक यू. बहुत जल्दी नया टूर अनाउंस करूंगा… और भी बड़े शोज, और भी ज्यादा मजे. उनकी ये पोस्ट देखते ही देखते वायरल हो गई और फैंस ने कमेंट्स में उन्हें जमकर बधाइयां दीं.

बिग बॉस 19 के कंटेस्टेंट्स भी पहुंचे शो में

प्रणित मोरे के इस खास शो में सिर्फ आम दर्शक ही नहीं, बल्कि ‘बिग बॉस 19’ के कई कंटेस्टेंट्स भी उन्हें सपोर्ट करने पहुंचे. शो में नजर आए नामों में गौरव खन्ना, आवेज दरबार, बसीर अली, नेहल चुडासमा और नगमा मिराजकर जैसे कई चर्चित चेहरे शामिल थे. सभी ने मिलकर प्रणित के इस नए सफर की शुरुआत को खास बना दिया.

फैंस ने भी लुटाया प्यार

शो के बाद सोशल मीडिया पर कई रिएक्शन वीडियोज और पोस्ट सामने आए, जिनमें फैंस प्रणित के स्टैंडअप की जमकर तारीफ करते नजर आए. किसी ने उनकी टाइमिंग की तारीफ की, तो किसी ने उनके बिग बॉस से जुड़े जोक्स को सबसे मजेदार बताया. फैंस का मानना है कि ‘बिग बॉस 19’ ने प्रणित मोरे को एक बड़ा प्लेटफॉर्म दिया है, जिससे अब उनका करियर नई ऊंचाइयों की ओर बढ़ रहा है.

आगे क्या करेंगे प्रणित मोरे?

अब सवाल ये है कि क्या प्रणित मोरे सिर्फ स्टैंडअप कॉमेडी तक ही सीमित रहेंगे या फिर किसी और बड़े रियलिटी शो का हिस्सा भी बनेंगे? सोशल मीडिया पर चर्चा है कि वो ‘खतरों के खिलाड़ी’ जैसे पॉपुलर शो में भी नजर आ सकते हैं. फिलहाल, फैंस को उनके अगले स्टैंडअप टूर के ऐलान का बेसब्री से इंतजार है. जिस तरह पहला शो चंद मिनटों में सोल्ड आउट हुआ, उससे साफ है कि प्रणित मोरे की पॉपुलैरिटी तेजी से बढ़ रही है.

‘बिग बॉस 19’ के बाद प्रणित मोरे की जिंदगी ने सच में करवट ले ली है. पहला स्टैंडअप शो सोल्ड आउट होना इस बात का सबूत है कि दर्शक उन्हें कितना पसंद कर रहे हैं. आने वाले समय में प्रणित मोरे से और भी बड़े सरप्राइज मिलने की पूरी उम्मीद है.

Tags:    

Similar News