धुरंधर के बाद फिर छाएंगे रणवीर सिंह! ये हैं उनकी टॉप 5 अपकमिंग फिल्में
धुरंधर की बड़ी सफलता के बाद रणवीर सिंह की अपकमिंग 5 फिल्मों की लिस्ट सामने आई है. डॉन 3 से लेकर धुरंधर 2 और मोस्ट अवेटेड सीक्वल तक.
बॉलीवुड सुपरस्टार रणवीर सिंह इन दिनों अपने करियर के जबरदस्त दौर से गुजर रहे हैं. फिल्म ‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा धमाल मचाया है, जिसकी उम्मीद शायद बहुत कम लोगों ने की थी. रिलीज के बाद से ही फिल्म लगातार रिकॉर्ड तोड़ रही है और रणवीर सिंह एक बार फिर साबित कर चुके हैं कि वो बड़े पर्दे के सबसे भरोसेमंद स्टार्स में से एक हैं. हालांकि, बीच में ‘सर्कस’ और ‘सिंघम अगेन’ जैसी फिल्मों से उन्हें निराशा हाथ लगी थी, लेकिन ‘धुरंधर’ ने उनकी वापसी को शानदार बना दिया है. ऐसे में अब फैंस की नजरें उनकी आने वाली फिल्मों पर टिकी हैं. अगर आप भी ये जानना चाहते हैं कि धुरंधर के बाद रणवीर सिंह किन फिल्मों में नजर आने वाले हैं, तो यहां देखिए उनकी टॉप 5 अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट.
डॉन 3 (Don 3)
रणवीर सिंह की सबसे ज्यादा चर्चित अपकमिंग फिल्म है ‘डॉन 3’. इससे पहले ये किरदार अमिताभ बच्चन और फिर शाहरुख खान निभा चुके हैं. जब शाहरुख खान ने ‘डॉन 3’ से किनारा कर लिया, तो निर्देशक फरहान अख्तर ने रणवीर सिंह को ये आइकॉनिक रोल ऑफर किया. इस फिल्म में रणवीर सिंह एक बिल्कुल नए और ज्यादा एग्रेसिव डॉन के रूप में नजर आएंगे. कहा जा रहा है कि ये डॉन पहले से ज्यादा डार्क और इंटेंस होगा. फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू होने वाली है और इसे लेकर फैंस में जबरदस्त एक्साइटमेंट है.
धुरंधर 2
‘धुरंधर’ के क्लाइमैक्स ने साफ संकेत दे दिया है कि फिल्म का पार्ट 2 भी आने वाला है. पहले पार्ट के आखिर में कई अहम किरदारों का अचानक गायब होना दर्शाता है कि कहानी अभी अधूरी है. अब ‘धुरंधर 2’ में रणवीर सिंह का किरदार और भी खतरनाक अवतार में नजर आ सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म का स्केल पहले से बड़ा होगा और इसकी टक्कर यश की फिल्म ‘टॉक्सिक’ से भी हो सकती है. हालांकि, मेकर्स की तरफ से अभी ऑफिशियल अनाउंसमेंट का इंतजार है.
बैजू बावरा
निर्देशक संजय लीला भंसाली के साथ रणवीर सिंह की जोड़ी पहले ही तीन ब्लॉकबस्टर फिल्में दे चुकी है. रामलीला, बाजीराव मस्तानी और पद्मावत. अब ये जोड़ी चौथी बार फिल्म ‘बैजू बावरा’ में साथ नजर आ सकती है. इस फिल्म में रणवीर सिंह एक बेहद अलग और चैलेंजिंग रोल निभाने वाले हैं. खुद भंसाली इस फिल्म को अपने करियर की सबसे बड़ी चुनौती बता चुके हैं. ‘बैजू बावरा’ एक म्यूजिकल ड्रामा होगी, जिसमें रणवीर का नया रूप देखने को मिलेगा.
शक्तिमान (Shaktimaan)
रणवीर सिंह का नाम काफी समय से ‘शक्तिमान’ के साथ जुड़ता रहा है. हालांकि अभी तक फिल्म को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. बीच में शक्तिमान के ओरिजिनल एक्टर मुकेश खन्ना ने रणवीर का नाम लिया था, लेकिन बाद में बयान बदल दिया. इसके बावजूद इंडस्ट्री गलियारों में चर्चा है कि रणवीर सिंह इस आइकॉनिक सुपरहीरो को बड़े पर्दे पर जीवंत कर सकते हैं. अगर ऐसा हुआ, तो ये उनके करियर की सबसे बड़ी और अलग फिल्म साबित हो सकती है.
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी 2 (Most Awaited Sequel)
इस लिस्ट का सबसे चौंकाने वाला नाम है ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी 2’. पहले पार्ट को दर्शकों ने इतना प्यार दिया कि रिलीज के तुरंत बाद इसके सीक्वल की मांग शुरू हो गई थी. सोशल मीडिया और गॉसिप रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेकर्स पार्ट-2 पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं और रणवीर सिंह एक बार फिर ‘रॉकी’ के रोल में नजर आ सकते हैं. यही वजह है कि ये फिल्म इस लिस्ट में मोस्ट अवेटेड सीक्वल बन गई है.
‘धुरंधर’ की सफलता के बाद रणवीर सिंह के पास फिल्मों की लंबी लाइन लगी हुई है. डॉन 3, धुरंधर 2, बैजू बावरा और रॉकी और रानी 2 जैसी फिल्में ये साफ कर देती हैं कि आने वाले साल रणवीर सिंह के नाम रहने वाले हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि रणवीर सिंह इनमें से कौन-सी फिल्म से अगला बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ते हैं.