Don 3 के बाद Ranveer Singh की अगली फिल्म Zombies थ्रिलर होगी? जानिए पूरी डिटेल्स

हाल ही में सेट से रणवीर सिंह की कुछ लीक हुई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं, जिनमें वो लंबे बाल और पगड़ी पहने नजर आ रहे हैं.;

Update: 2025-04-03 11:51 GMT

बॉलीवुड के सुपरस्टार रणवीर सिंह इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म धुरंधर की शूटिंग में बिजी हैं, जो रॉ (R&AW) की ऐतिहासिक घटनाओं पर आधारित है और इसमें दमदार एक्शन सीन होंगे, लेकिन अब खबर आ रही है कि डॉन 3 के बाद रणवीर एक थ्रिलर-हॉरर फिल्म में नजर आ सकते हैं, जिसमें जॉम्बीज होंगे.

रणवीर सिंह के प्रोडक्शन में बनेगी जॉम्बी थ्रिलर?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रणवीर सिंह इस ज़ॉम्बी फिल्म को खुद प्रोड्यूस करेंग. मीडिया रिपोर्ट में बताया है कि रणवीर ने इस प्रोजेक्ट के लिए मा कसम फिल्म्स नाम से अपना बैनर भी लॉन्च किया है. सूत्रों के अनुसार फिल्म फिलहाल डेवलपमेंट स्टेज में है. जय मेहता इसकी स्क्रिप्ट लिख रहे हैं, और रणवीर खुद भी कहानी में अपने इनपुट दे रहे हैं. अगर सब कुछ प्लान के अनुसार हुआ, तो 'डॉन 3' के बाद रणवीर इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर सकते हैं.

कब शुरू होगी शूटिंग?

फिलहाल, रणवीर सिंह और फरहान अख्तर की डॉन 3 की शूटिंग अक्टूबर 2025 से शुरू होने की उम्मीद है. इसीलिए जॉम्बी फिल्म पर कोई आधिकारिक घोषणा तब तक नहीं होगी, जब तक उनकी मौजूदा कमिटमेंट्स पूरी नहीं हो जातीं.

धुरंधर में दमदार एक्शन अवतार में रणवीर!

धुरंधर फिल्म की शूटिंग जुलाई 2024 में शुरू हुई थी. इसमें अक्षय खन्ना भी अहम भूमिका निभा रहे हैं और फिल्म को आदित्य धर (उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक के निर्देशक) डायरेक्ट कर रहे हैं. आदित्य धर ने कहा- हम फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं और इसे 2025 के अंत तक रिलीज करने की कोशिश करेंगे. रणवीर ने इस फिल्म में खुद को पूरी तरह बदल दिया है और उनका परफॉर्मेंस शानदार है. हाल ही में रणवीर सिंह की नई लुक वायरल हुई, जिसमें वो लंबे बाल और पगड़ी पहने नजर आए. खून से सना उनका ये लुक रॉ एजेंट के किरदार में जबरदस्त लग रहा है.

क्या रणवीर कर पाएंगे हॉरर-थ्रिलर में कमाल?

रणवीर सिंह ने अभी तक कई अलग-अलग जॉनर की फिल्मों में धमाल मचाया है. पद्मावत में खूंखार खिलजी से लेकर गली बॉय में रैपर तक. अब देखने वाली बात होगी कि व जॉम्बी थ्रिलर में क्या नया करते हैं.

Tags:    

Similar News