Aishwarya Rai Bachchan इंस्टाग्राम पर सिर्फ इस इंसान को करनी फॉलो, आज भी हैं उनके प्यार में...
ऐश्वर्या राय बच्चन के इंस्टाग्राम पर कई पोस्ट हैं. एक्ट्रेस वहां बहुत ज्यादा एक्टिव तो नहीं हैं, लेकिन उनके फॉलोअर्स अक्सर उनके नए पोस्ट का इंतजार करते रहते हैं.;
बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन इंस्टाग्राम पर ज्यादा एक्टिव नहीं हैं, फिर भी वो उन सेलिब्रिटीज की लिस्ट में शामिल हैं जिनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. एक्ट्रेस रोजाना पोस्ट शेयर नहीं करती हैं, लेकिन जब भी वो कुछ अपलोड करती हैं तो वो मिनटों में वायरल हो जाता है. जब एक्ट्रेस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जुड़ीं तो कुछ ही घंटों में उनके लाखों फॉलोअर्स हो गए. उनकी तस्वीरें और वीडियो उनके फैंस को काफी पसंद आती हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं ऐश इंस्टाग्राम पर सिर्फ एक ही शख्स को फॉलो करती हैं.
ऐश्वर्या राय बच्चन का इंस्टाग्राम
इंस्टाग्राम पर ऐश्वर्या राय बच्चन के 14.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं. हालांकि, एक्ट्रेस सिर्फ एक ही शख्स को फॉलो करती हैं और वो हैं उनके पति अभिषेक बच्चन. इससे पता चलता है कि ऐश को ये जानने और देखने में कितनी दिलचस्पी है कि उनके पति सोशल मीडिया पर क्या पोस्ट कर रहे हैं. इंस्टाग्राम पर वो सिर्फ और सिर्फ अभिषेक को फॉलो करती हैं.
लगातार चल रही तलाक की अफवाहों को देखते हुए ये साबित होता है कि शायद दोनों के बीच हालात उतने बुरे नहीं हैं. पिछले 2 महीनों से कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं और दोनों ने चुप्पी साध रखी है. केवल वो ही जानते हैं कि क्या हुआ है.
इसी बीच ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन ने साल 2007 में शादी की थी. उन्होंने साल 2011 में अपनी बेटी आराध्या बच्चन का स्वागत किया था. आराध्या के जन्म के बाद, ऐश ने फिल्मों में काम करने से ब्रेक ले लिया था. फिर साल 2015 में उन्होंने फिल्म जज्बा से वापसी की थी. एक्ट्रेस को आखिरी बार फिल्म पोन्नियिन सेलवन में देखा गया था. ये फिल्म मणिरत्नम ने निर्देशन में बनी थी. नंदिनी के किरदार के लिए ऐश्वर्या ने हाल ही में SIIMA और IIFA अवॉर्ड अपने नाम किए. इसके बाद से एक्ट्रेस ने कोई नई फिल्म साइन नहीं की है. वहीं अभिषेक बच्चन को आखिरी बार फिल्म घूमर में देखा गया था. एक्टर की अगली फिल्म रेमो डिसूजा की बी हैप्पी, शूजीत सरकार की आई वांट टू टॉक, सुजॉय घोष की किंग और तरुण मनसुखानी की हाउसफुल 5 हैं.