Aishwarya Rai का मजेदार जवाब,कहा था, ‘हमें माता-पिता से डिनर के लिए अपॉइंटमेंट नहीं लेना पड़ता’
उनका ये जवाब आज भी सोशल मीडिया पर याद किया जाता है.;
ऐश्वर्या राय बच्चन बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत, टैलेंटेड और ग्रेसफुल एक्ट्रेसेस में से एक हैं. वो सिर्फ मिस वर्ल्ड 1994 और बेहतरीन अदाकारा ही नहीं हैं, बल्कि उनकी बुद्धिमत्ता और हाजिरजवाबी भी लोगों को बहुत पसंद आती है. जब ऐश्वर्या अमेरिकन टॉक शो होस्ट डेविड लेटरमैन के शो में आईं, तो उनसे पूछा गया कि क्या भारत में बच्चे अपने माता-पिता के साथ ही रहते हैं? इस पर ऐश्वर्या ने मुस्कराते हुए चुटीले अंदाज में कहा, भारत में माता-पिता के साथ रहना आम बात है और यहां हमें डिनर के लिए अपॉइंटमेंट लेकर उनसे मिलने की जरूरत नहीं पड़ती. उनका ये जवाब आज भी सोशल मीडिया पर याद किया जाता है.
भारतीय म्यूजिकल फिल्मों पर ऐश्वर्या की बात
उस वक्त ऐश्वर्या अपनी फिल्म को प्रमोट कर रही थीं. उनसे यह भी पूछा गया कि भारत में म्यूजिकल फिल्में इतनी पॉपुलर क्यों हैं. उन्होंने जवाब दिया, हम इसी पर बड़े हुए हैं और लोग इसे बहुत पसंद करते हैं. उन्होंने बताया कि भारतीय संस्कृति में हर त्योहार, शादी और खास मौके के लिए गाने होते हैं. इसलिए ये हमारी फिल्मों में भी झलकता है.
कान्स 2025 में ऐश्वर्या की एंट्री
21 मई 2025 को ऐश्वर्या ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपनी शानदार मौजूदगी दर्ज कराई. वो साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा उनके सिंदूर की हुई, जिससे उन्होंने अपने और अभिषेक बच्चन के अलगाव की अफवाहों को भी गलत साबित कर दिया.
वर्क फ्रंट
ऐश्वर्या राय बच्चन आखिरी बार साल 2023 में तमिल फिल्म सीरीज Ponniyin Selvan में नजर आई थीं, जिसमें विक्रम, कार्थी, त्रिशा और कई बड़े कलाकारों ने काम किया था. इस फिल्म का निर्देशन मणिरत्नम ने किया था. अब उन्हें बॉलीवुड फिल्म में देखे हुए सात साल हो चुके हैं.