ऐश्वर्या राय का वो जवाब जिसने उन्हें मिस वर्ल्ड का ताज दिलाया, हमें उससे आगे देखना होगा...

मिस वर्ल्ड के फाइनल राउंड में ऐश्वर्या राय से जो सवाल किया गया था, उसका खूबसूरत और शानदार जवाब देकर एक्ट्रेस ने मिस वर्ल्ड का ताज अपने नाम कर लिया था.;

Update: 2024-11-11 06:40 GMT

साल 1997 में आई मणिरत्नम की फिल्म इरुवर से अपने अभिनय की शुरुआत करने से पहले ऐश्वर्या राय एक सफल मॉडल थीं, जिन्होंने मिस वर्ल्ड 1994 सौंदर्य प्रतियोगिता जीतकर भारत का नाम रोशल किया और 28 साल बाद ये खिताब जीतने वाली ऐश्वर्या राय दूसरी भारतीय महिला बनीं. साल 1966 में रीता फारिया पहली भारतीय महिला थीं. ऐश्वर्या की खूबसूरती से तो हर कोई वाकिफ है ही, लेकिन इस बात को भी नकारा नहीं जा सकता कि वो काफी ज्यादा टैलेंटेड भी हैं. इसलिए उन्हें ऑलराउंडर कहना कोई गलत नहीं होगा.

हाल ही में ऐश्वर्या का मिस इंडिया 1994 में वीनर बनने से लेकर मिस वर्ल्ड 1994 जीतने तक का सफर का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. ये वीडियो इंस्टाग्राम पर काफी वायरल हो रही है. साथ ही कैप्शन मे ये लिखा गया, सिर्फ 21 साल की उम्र में इस कंटेस्टेंट ने अपनी खूबसूरती और जवाब से सभी को इंप्रेस किया था. वीडियो में ऐश्वर्या का वो शानदार जवाब भी दिखाया गया है जिसके दम पर उन्होंने 30 साल पहले मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था.

दरअसल ऐश्वर्या राय से सवाल किया गया था कि, मिस वर्ल्ड में क्या गुण होने चाहिए? इस सवाल के जवाब में ऐश्वर्या राय ने कहा था कि, आज तक मैंने जिनती भी मिस वर्ल्ड को देखा और जाना हैं, वो सभी दयावान स्वभाव की रहती हैं उनमें दया की भावना न सिर्फ अमीरों या बुजुर्गों के लिए होती है, बल्कि गरीब से गरीब और कम उम्र के लोगों के लिए भी उतनी ही दया होती है. ऐसे लोग इंसानों के बनाए नियमों और कानूनों से परे होते हैं. वो सिर्फ लोगों की भलाई करना जानते हैं. हमें उनसे भी आगे की सोच रखने की आवश्यकता है तभी एक असली मिस वर्ल्ड के तौर पर हम उभर पाएंगे.

Tags:    

Similar News