इन अभिनेत्रियों ने Shahrukh Khan के साथ काम करने से कर दिया इनकार, इस फिल्म ने जीता नेशनल अवॉर्ड

जूही चावला ने यश चोपड़ा की फिल्म साइन करने से पहले शाहरुख खान और सनी देओल की डर में पहले श्रीदेवी, माधुरी दीक्षित और ऐश्वर्या राय को ऑफर हुई थी.

Update: 2024-12-04 08:35 GMT

शाहरुख खान रोमांस के किंग बनने से पहले उन्होंने तीन फिल्मों बाजीगर, डर और अंजाम में नेगेटिव भूमिकाएं निभाईं थी. वहीं रोमांटिक और थ्रिलर डर फिल्म में सनी देओल और जूही चावला लीड रोल में नजर आए थे. दिलचस्प बात ये है कि इसके तीनों लीड में से कोई भी फिल्म के लिए पहली पसंद नहीं था.

आमिर खान, राहुल रॉय, संजय दत्त, अजय देवगन और सुदेश बेरी ने खलनायक राहुल मेहरा की भूमिका निभाने से इनकार कर दिया, जिसे शाहरुख ने अमर बना दिया था. ऋषि कपूर, मिथुन चक्रवर्ती, जैकी श्रॉफ और नितीश भारद्वाज सुनील मल्होत्रा की भूमिका नहीं निभाना चाहते थे, जिसे अंत में सनी देओल ने निभाया था और जूही चावला के बोर्ड में आने से पहले ऐश्वर्या राय, श्रीदेवी और माधुरी दीक्षित को ऑफर की गई थी.

फिल्म निर्माता यश चोपड़ा ने सबसे पहले इस फिल्म के लिए श्रीदेवी को अप्रोच किया था. जिनके साथ उन्होंने पहले 1989 और 1991 में चांदनी और लम्हे में काम किया था. वो चाहती थीं कि उनके किरदार को जुनूनी प्रेमी बनाने के लिए पूरी स्क्रिप्ट बदल दी जाए, लेकिन निर्देशक ने इनकार कर दिया था. इसके बाद चोपड़ा ने माधुरी को फिल्म ऑफर की थी, जिन्होंने किन्हीं कारणों से इस फिल्म को करने से मना कर दिया था.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कॉस्ट्यूम डिजाइनर नीता लुल्ला ने खुलासा किया था कि यश चोपड़ा ने ऐश्वर्या राय को भी फिल्म ऑफर की थी, जिन्होंने तब एक्टिंग की शुरुआत नहीं की थी. उन्होंने कहा, मैं ऐश्वर्या से पहली बार चोपड़ा जी के ऑफिस में मिली थी, जहां वो उन्हें डर के लिए कास्ट करने पर सोच रहे थे. मुझे नहीं लगता कि बहुत से लोग ये जानते हैं. इसलिए हमने एक तरह का लुक टेस्ट किया और उन्होंने फोन किया. मैंने कहा कि चलो उसके साथ एक लुक टेस्ट करते हैं. जब मैंने उसे देखा, तो यश जी और मैंने चर्चा की और हमने कहा कि वो सुंदर थी, लेकिन उन्होंने कहा कि शायद ये काम नहीं करेंगे क्योंकि वो मिस वर्ल्ड पेजेंट के लिए जा रही है और वो चली गई थी. ऐश्वर्या राय ने साल 1994 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीता और 1997 में मणिरत्नम की फिल्म इरुवर से अभिनय की शुरुआत की थी. जब फिल्म डर 1993 में क्रिसमस के दौरान रिलीज हुई, तो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. इसने बेस्ट फिल्म के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी जीता था.

Tags:    

Similar News