अक्षय कुमार का धांसू कमबैक: 'हैवान' की तैयारी, 'जॉली एलएलबी 3' का प्रमोशन

अक्षय कुमार अपनी अगली फिल्म 'हैवान' की शूटिंग शुरू कर चुके हैं. सैफ अली खान से भिड़ने से पहले, अक्षय ने केरल के गुरुवायूर मंदिर में धमाकेदार एंट्री ली.;

Update: 2025-09-03 10:05 GMT

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार, अक्षय कुमार, लंबे समय से एक बड़ी और धमाकेदार हिट का इंतजार कर रहे हैं. इस साल उनकी कुछ फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई तो की है, लेकिन जिस तरह का कमबैक उनके फैन्स देखना चाहते हैं. वो अब तक अधूरा ही रहा है, लेकिन अब ऐसा लगता है कि अक्षय ने एक साथ दो बड़े दांव खेले हैं और उनकी हालिया एंट्री ने पूरे माहौल को ही बदल दिया है. वो अपनी आने वाली फिल्म 'हैवान' की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमें वो सैफ अली खान से सीधे भिड़ते नजर आएंगे.

एक धमाकेदार एंट्री जिसने जीता दिल

इस समय अक्षय कुमार केरल में हैं. जहां से उनके लगातार वीडियो और तस्वीरें सामने आ रही हैं. हाल ही में वो गुरुवायूर मंदिर दर्शन करने पहुंचे. उनकी एंट्री ने सबको हैरान कर दिया. वो एक हेलीकॉप्टर से उतरकर मंदिर की ओर चल रहे थे और उन्होंने सफेद धोती पहनी हुई थी. सोशल मीडिया पर जैसे ही ये वीडियो आया लोगों ने जमकर तारीफ की. कई फैन्स ने लिखा कि 'इससे बेहतर एंट्री क्या हो सकती है. ये एंट्री सिर्फ एक धार्मिक यात्रा नहीं थी, बल्कि इसने उनके फैन्स के बीच एक बार फिर से उत्साह भर दिया. दरअसल, 9 सितंबर को उनका जन्मदिन है, और उससे पहले उन्होंने भगवान का आशीर्वाद लिया.

'हैवान' में निभाएंगे विलेन का रोल

अक्षय की ये धार्मिक यात्रा उनके प्रोफेशनल शेड्यूल के बीच की गई है. वो इन दिनों प्रियदर्शन की फिल्म 'हैवान' की शूटिंग कर रहे हैं. ये फिल्म 2016 में आई मलयालम फिल्म 'ओपम' का हिंदी रीमेक है, जिसमें सुपरस्टार मोहनलाल ने मुख्य भूमिका निभाई थी. सबसे दिलचस्प बात ये है कि इस फिल्म में अक्षय एक विलेन का किरदार निभाने वाले हैं. साउथ की ये फिल्म बहुत सफल रही थी, और अब बॉलीवुड में भी इसके रीमेक को लेकर काफी उम्मीदें हैं. प्रियदर्शन के साथ अक्षय कुमार की जोड़ी ने पहले भी कई सुपरहिट फिल्में दी हैं, इसलिए फैन्स इस नई फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

'एक तीर से दो निशाने'

अक्षय कुमार ने अपनी इस खास एंट्री से वाकई 'एक तीर से दो निशाने' लगा दिए हैं. एक तरफ, गुरुवायूर मंदिर की उनकी यात्रा ने उनके फैन्स को बहुत खुश कर दिया है और उन्हें सकारात्मक प्रचार मिला है. दूसरी तरफ, उन्होंने बिना किसी खास प्रमोशन के अपनी दो बड़ी आने वाली फिल्मों 'हैवान' और 'जॉली एलएलबी 3' के लिए भी माहौल तैयार कर दिया है. जहां 'हैवान' में उनके विलेन के किरदार को लेकर चर्चाएं गर्म हैं, वहीं 19 सितंबर को आने वाली 'जॉली एलएलबी 3' का भी बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. साउथ के दर्शक भी उन्हें इस नए अवतार में देखकर बहुत उत्साहित हैं.

ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या उनकी यह रणनीति काम आती है और क्या उनकी आने वाली फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल होती हैं. एक बात तो तय है, अक्षय कुमार जानते हैं कि कैसे सुर्खियों में बने रहना है और अपने काम को सही समय पर सही तरीके से लोगों तक पहुंचाना है.

Tags:    

Similar News