Akshay Kumar की Kesari Chapter 2 के ट्रेलर ने मचाई धूम, फैंस बोले, Content Kumar वापस आ गए

अक्षय कुमार की केसरी चैप्टर 2 का ट्रेलर फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह पैदा कर रहा है.;

Update: 2025-04-05 14:45 GMT

अक्षय कुमार एक बार फिर दमदार वापसी कर रहे हैं Kesari Chapter 2 के साथ और ट्रेलर देखकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर तारीफों की बाढ़ आ गई है. ये फिल्म 1919 में हुए जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित एक जबरदस्त कोर्टरूम ड्रामा है, जिसमें अक्षय कुमार, आर. माधवन और अनन्या पांडे मुख्य भूमिकाओं में हैं.

सच्ची घटना पर आधारित कहानी

Kesari Chapter 2 साल 2019 की सुपरहिट फिल्म Kesari का सीक्वल है. ये फिल्म The Case That Shook The Empire नाम की किताब पर आधारित है, जिसे रघु पलट और पुष्पा पलट ने लिखा है. इसमें अक्षय कुमार सी शंकरण नायर की भूमिका निभा रहे हैं, जो ब्रिटिश राज के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ते हैं ताकि जलियांवाला बाग हत्याकांड की सच्चाई सामने लाई जा सके.

ट्रेलर में दिखा जबरदस्त टक्कर

ट्रेलर में कोर्टरूम में अक्षय कुमार और आर. माधवन के बीच गहन बहस दिखाई गई है. माधवन नेविल मैकिनले नाम के वकील की भूमिका में हैं, जो ब्रिटिश ताज की ओर से केस लड़ते हैं. वहीं अनन्या पांडे एक लॉ स्टूडेंट के किरदार में नजर आ रही हैं, जो यूके में पढ़ रही हैं. ट्रेलर में गांव के सीन और बैकग्राउंड म्यूज़िक को लेकर भी खूब तारीफ हो रही है.

‘Content Kumar is back’ पर फैंस की प्रतिक्रिया

अक्षय कुमार ने जब ट्रेलर को अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, तो फैंस ने उन्हें Content Kumar कहकर सराहा. किसी ने लिखा, इस ट्रेलर को देखने के बाद रोंगटे खड़े हो गए, तो किसी ने कहा, ये ट्रेलर दिखाता है कि फिल्म कितनी पावरफुल होगी. अक्षय और माधवन की जोड़ी दमदार है. एक फैन ने लिखा, अक्षय कुमार की ये बड़ी वापसी है और साथ ही दो शानदार एक्टर्स एक ही फिल्म में. एक अन्य यूजर ने ट्वीट किया, AK का नया लुक काफी इंटेंस और असरदार लग रहा है. बेसब्री से इंतजार है इस फिल्म का.

रिलीज डेट

फिल्म का ट्रेलर दिल्ली में टीम की मौजूदगी में लॉन्च किया गया और इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला. Kesari Chapter 2 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Tags:    

Similar News