The Boss is Back! 'कौन बनेगा करोड़पति 17' के साथ अमिताभ बच्चन ने स्क्रीन पर फिर की वापसी
अभिषेक बच्चन ने अपने पिता को The Boss कहकर इंस्टाग्राम पर एक खास पोस्ट शेयर किया.;
अमिताभ बच्चन एक बार फिर लेकर आ रहे हैं टेलीविजन की सबसे चर्चित और लोकप्रिय गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ इस बार शो सिर्फ 17वें सीजन की शुरुआत नहीं, बल्कि एक खास 25 साल पूरे होने का जश्न भी है. इस खास मौके पर अभिषेक बच्चन ने अपने पिता को The Boss कहकर इंस्टाग्राम पर एक खास पोस्ट शेयर किया, जिससे ये साफ हो गया कि जितना प्यार जनता को बिग बी से है, उतना ही गर्व उनका परिवार भी करता है. 3 जुलाई 2000 को पहली बार टीवी स्क्रीन पर आया था ‘कौन बनेगा करोड़पति’, और तब से लेकर आज तक शो करोड़ों भारतीयों की जिंदगी का हिस्सा बन चुका है, शो ने न सिर्फ लोगों को करोड़पति बनाया है, बल्कि सपनों को हकीकत में बदलने का जरिया भी बना है.
अब 2025 में जब शो अपने 25 साल पूरे कर चुका है, सीजन 17 के साथ बिग बी फिर दर्शकों के सामने आने को तैयार हैं. अमिताभ बच्चन ने खुद लिखी दिल छू लेने वाली बात कही. इस खास दिन पर बिग बी ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल नोट शेयर करते हुए लिखा, आज, 3 जुलाई 2025 को, जब मैं इस सीज़न के KBC की तैयारी कर रहा हूं, टीम ने मुझे याद दिलाया कि 3 जुलाई 2000 को पहला एपिसोड ऑन एयर हुआ था. 25 साल... KBC की जिंदगी! अभिषेक बच्चन का प्यारा रिएक्शन THE BOSS!!!. बेटे अभिषेक बच्चन ने जैसे ही KBC 17 का नया प्रोमो देखा, तो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर कर लिखा, THE BOSS!!! He’s back!!! KBC ke saath apinment, apinment. Englis bolta hai. इसमें उन्होंने अपने पिता को मजेदार अंदाज में सराहा और फैन्स भी इस पोस्ट पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं.
फिल्मी फ्रंट पर भी एक्टिव हैं बिग बी
82 साल की उम्र में भी अमिताभ बच्चन न सिर्फ टीवी बल्कि फिल्मों में भी पूरी तरह एक्टिव हैं. वो हाल ही में तमिल फिल्म Vettaiyan में नजर आए थे, जो उनकी तमिल सिनेमा में पहली फिल्म थी. इसके अलावा वो जल्द ही नजेर आएंगे नाग अश्विन की सुपरहिट फिल्म Kalki 2898 AD के सीक्वल में, जो पहले ही चर्चा में है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वो रिभु दासगुप्ता की फिल्म ‘Section 84’ में भी मुख्य भूमिका निभाएंगे.
अभिषेक बच्चन भी अपने करियर को ले रहे हैं नई ऊंचाइयों तक
जहां बिग बी अपने करियर के 5वें दशक में भी चमक रहे हैं, वहीं अभिषेक बच्चन भी एक से बढ़कर एक प्रोजेक्ट्स कर रहे हैं. हाल ही में वो OTT फिल्म ‘Kaalidhar Laapata’ में नजर आए, जिसमें उनकी परफॉर्मेंस को खूब सराहा गया. फिलहाल वो शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म ‘King’ की शूटिंग में व्यस्त हैं.
‘कौन बनेगा करोड़पति’ सिर्फ एक क्विज शो नहीं, बल्कि लाखों लोगों के लिए उम्मीद की किरण बन चुका है. अमिताभ बच्चन की दमदार आवाज, उनकी विनम्रता और होस्टिंग स्टाइल ने KBC को हर घर का हिस्सा बना दिया है. इस बार के सीजन में क्या नया होगा, इसे देखने के लिए दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. प्रोमो में भी बिग बी का वही अंदाज, वही क्लास और वही जोश देखने को मिला है, जिसने उन्हें The Boss बना दिया है. अमिताभ बच्चन एक बार फिर साबित कर रहे हैं कि उम्र सिर्फ एक नंबर है. 82 की उम्र में भी उनका जुनून, उनकी ऊर्जा और दर्शकों से जुडाव वैसा ही है जैसा 25 साल पहले था और जब बेटा खुद उन्हें THE BOSS कहकर सराहे तो इससे बेहतर फैन मोमेंट और क्या हो सकता है? KBC 17 जल्द ही टेलीकास्ट होने जा रहा है और इस बार की थीम है ज्ञान ही शक्ति है, अब फिर से बनेगा कोई करोड़पति.