Ananya Panday, Alia Bhatt- Deepika Padukone से हैं काफी इंस्पायर्ड, बताए अपने Future Plans
Ananya Panday ने हाल ही में अपने फ्यूचर प्लान के बारे में बात की और बताया कि वो आलिया भट्ट और दीपिका पादुकोण से काफी ज्यादा इंस्पायर्ड हैं.;
Bollywood actress Ananya Panday ने फिल्म खो गए हम कहां, कॉल मी बे और सीटीआरएल जैसे प्रोजेक्ट्स में अपने काम से दर्शकों को अपना फैस बनाया. हाल ही में उन्होंने अपने फ्यूचर प्लान के बारे में खुलकर बात ही है. जिसमें उन्होंने कई खुसाले भी किए. अनन्या ने बताया कि वो दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट के अपने प्रोडक्शन में किए गए काम से प्रेरित हैं. एक इंटरव्यू में अनन्या पांडे से एक्टिंग के अलावा प्लान के बारे में पूछा गया. एक्ट्रेस ने शेयर किया कि उन्हें अभी तक विश्वास नहीं था कि वो निर्देशन भी कर सकती हैं. हालांकि, उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने पिता चंकी पांडे के साथ निर्माण के बारे में बात की है.
अनन्या ने बताया कि कैसे कोई व्यक्ति किसी स्क्रिप्ट में कुछ या किसी व्यक्ति को सही नहीं मान सकता है और चाहता है कि उसमें कोई और होता. उन्होंने कहा कि किसी चीज का चयन करते समय बहुत सारी बातें लागू होती हैं और उनका मानना है कि एक निर्माता होने से व्यक्ति को बहुत सी चीजों को एक साथ देखना पड़ता है. उन्होंने ये भी बताया कि वो कैसे चाहती हैं कि कुछ खास तरह की प्लान बनाया जाएं, लेकिन वो खुद को उनमें एक्टिंग करते हुए नहीं देखती हैं. एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि एक निर्माता के पास ऐसा करने की 'शक्ति' होती है.
फिर, अनन्या पांडे ने आलिया भट्ट और दीपिका पादुकोण जैसी एक्ट्रेस के बारे में बात की. जिनके पास खुद के प्रोडक्शन हाउस हैं. उन्हें लगा कि उनके प्रोडक्शन के काम ने उन्हें एक एक्ट्रेस के रूप में नया जीवन दिया है. अनन्या ने कहा, वो कुछ बिल्कुल अलग कर रही हैं, जबकि वो अभी भी उन चीजों से जुड़ी हुई हैं जिनके लिए वो सबसे अच्छी तरह से जानी जाती हैं. उन्होंने कहा कि वो इसी पर सोच रही हैं और फ्यूचर प्लान में ऐसा करने की कोशिश में हैं.
साल 2024 में अनन्या पांडे को साइबर-थ्रिलर फिल्म CTRL और कॉमेडी ड्रामा सीरीज कॉल मी बे में देखा गया था. इस किरदार को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. इन दिनों वो सी. शंकरन नायर पर आधारित फिल्म चांद मेरा दिल कर रही हैं.