लाल लिबास में कहर ढ़ाती नजर आईं Ananya Panday, इस नए अवतार के फैंस हुए दीवाने

एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर अपनी नई फोटोज शेयर की हैं. जिसमें उनका ग्लैमरस अवतार देखने को मिल रहा है.;

Update: 2024-06-27 14:40 GMT

अन्नया पांडे अपने फैंशन सेंस और खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं. लोगों का उनका नया स्टाइल हैरान कर देने पर मजबूर कर देता है. एक्ट्रेस अपने इवेंट लुक और कैजुअल आउटफिट के लिए खूब सुर्खियां बटोरती हैं. उन्होंने कई बार अपने अलग स्टाइल के आउटफिट में फोटो शेयर करके स्टाइल गोल्स सेट किए है. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी नई तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो काफी ग्लैमरस अंदाज में दिखाई दे रही हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.

अनन्या ने लाल ड्रेस में अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं, जिसने फैंस उनके फैशन सेंस के दीवाना बनते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस बात का अंदाजा उनके कमेंट बॉक्स से लगाया जा सकता है. एक्ट्रेस ने अपने इस लुक को कंप्लीट करने के लिए मैचिंग हील्स, फैब्रिक रोज कैरी किया हुआ है. इसी के साथ हार्ट-शेप्ड के इयररिंग्स और बंधे बालों से उन्होंने एक अलग की स्टाइल क्रिएट किया. मेकअप उनके ग्लॉसी मेकअप के साथ रेड कलर की लिपस्टिक उनके लुक को और एनहान्स कर रही है. तस्वीरों को शेयर करने के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘कॉल मी बे’ साथ में तीन इमोजी शेयर किए है.

आपको बता दें, एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग वेब सीरीज ‘कॉल मी बे’ के लिए काफी एक्सटेंड हैं. ये सीरीज प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी. इससे पहले वो अपनी आखिरी फिल्म ‘खो गए हम कहां’ में दिखाई दी थी. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की गई थी. जिसका निर्देशन अर्जुन वरैन सिंह ने किया था. इस फिल्म में उनके अलावा सिद्धांत चतुर्वेदी, आदर्श गौरव भी दिखाई दिए थे.

Tags:    

Similar News