स्कूल के दिनों में सारा अली खान से डरती थीं अनन्या पांडे, सालों बाद खोला राज
अनन्या पांडे और सारा अली खान एक साथ एक ही स्कूल में पड़ती थीं. एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने केदारनाथ की एक्ट्रेस सारा अली खाने से डरने के बारे में खुलकर बात की.;
अनन्या पांडे इन दिनों अपनी नई फिल्म 'कंट्रोल' को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. फिल्म के साथ-साथ अनन्या के अभिनय को भी फैंस ने खूब पसंद किया. अनन्या पांडे अक्सर अपने इंटरव्यू में काफी बेबाक रहती हैं. साल 2024 उनके लिए काफी शानदार रहा क्योंकि उन्हें अपने शो और फिल्म के लिए काफी तारीफें मिलीं. इसके बीच उनका एक पुराना बयान वायरल होता दिखाई दे रहा है. उस इंटरव्यू में अनन्या पांडे ने सारा अली खान के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि स्कूल के दिनों में वो सारा से डरती थीं. क्यों ये हमारी इस स्टोरी में पढ़े.
वायरल हो रहे इंटरव्यू में अनन्या पांडे ने सारा अली खान के साथ अपने स्कूल के दिनों की यादों के बारे में बात की. स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 की एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि उस समय सारा के बारे में एक मिथ था. अनन्या ने हंसते हुए खुलासा किया कि कैसे इसी वजह से वो लव आज कल 2 की एक्ट्रेस से छिपती थीं, डरती थीं और उन्हें देखकर अपना रास्ता बदल लेती थी.
अनन्या ने बताया कि, वो स्कूल में हमेशा मुंहफट रही हैं. अब भी वो भी मन में आता है कहती है, लेकिन स्कूल में वो और भी ज्यादा मुहफट थी और सच में कुछ भी कह देती थी. मैं कहूंगी कि सारा ने मुझे कभी परेशान नहीं किया. अगर सारा एक सीढ़ी से नीचे उतर रही होती, तो मैं दूसरी सीढ़ी से उतरती थी. अनन्या ने ये भी बताया कि दोनों ने एक बार स्कूल में एक ड्रामा में साथ काम किया था. क्योंकि, सारा को उनका नाम नहीं पता था, इसलिए वो उन्हें 'ए गर्ल' कहकर बुलाती थीं.