शाहरुख-सलमान को उंगली पर नचाएंगे अनिल कपूर, जानें डिटेल्स
अनिल कपूर YRF स्पाई यूनिवर्स में RAW चीफ बने. वॉर 2, अल्फा और किंग जैसी फिल्मों में दिखेंगे। शाहरुख और सलमान को ऑनस्क्रीन करेंगे लीड.;
बॉलीवुड में इस समय कई बड़ी फिल्मों पर काम चल रहा है. शाहरुख खान, सलमान खान, रणबीर कपूर और विकी कौशल जैसे स्टार्स एक के बाद एक बड़े प्रोजेक्ट्स के लिए तैयार हैं. लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा उस एक्टर की हो रही है, जिसने 1 साल पहले रणबीर कपूर के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था और अब वो शाहरुख और सलमान को उंगली पर नचाने वाले हैं. ये सुपरस्टार कोई और नहीं बल्कि अनिल कपूर हैं.
YRF स्पाई यूनिवर्स में अनिल कपूर की एंट्री
हाल ही में YRF स्पाई यूनिवर्स में अनिल कपूर की एंट्री हुई है और उन्हें इसमें सबसे अहम किरदार मिला है. वह इस फ्रेंचाइजी में RAW चीफ के रूप में नजर आएंगे. खास बात ये है कि ये रोल सिर्फ एक फिल्म तक सीमित नहीं है, बल्कि आने वाली कई फिल्मों में भी अनिल कपूर इस पावरफुल कैरेक्टर को निभाते दिखेंगे.
अनिल कपूर की आने वाली फिल्में
1. वॉर 2 (War 2)
अनिल कपूर का पहला बड़ा प्रोजेक्ट वॉर 2 है, जिसमें वह RAW चीफ का किरदार निभा रहे हैं. बताया जा रहा है कि फिल्म में उनकी भूमिका बेहद दमदार होगी और सभी एजेंट्स, जिनमें ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर जैसे स्टार्स शामिल हैं, उनके आदेश का पालन करेंगे. फिल्म 14 अगस्त 2025 को रिलीज होगी.
2. अल्फा (Alpha)
आलिया भट्ट और शरवरी वाघ स्टारर इस स्पाई थ्रिलर फिल्म में भी अनिल कपूर RAW चीफ बनकर नज़र आएंगे. इस फिल्म के लिए उन्हें ज्यादा स्क्रीन टाइम मिलेगा. यह फिल्म इसी साल क्रिसमस पर रिलीज होगी.
3. किंग (King)
शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान की पहली थिएट्रिकल फिल्म किंग में भी अनिल कपूर का अहम रोल होगा. वह शाहरुख खान के मेंटर या हैंडलर के रूप में नजर आ सकते हैं. यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी.
4. सूबेदार (Subedaar)
अनिल कपूर की एक्शन-ड्रामा फिल्म सूबेदार की पहली झलक पहले ही आ चुकी है. इसमें वे अर्जुन सिंह का रोल निभा रहे हैं. यह फिल्म जल्द ही प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी.
क्यों बनेंगे शाहरुख-सलमान के बॉस?
YRF स्पाई यूनिवर्स में शाहरुख खान (पठान) और सलमान खान (टाइगर) सिर्फ एजेंट्स हैं जबकि RAW चीफ की भूमिका निभाने वाले अनिल कपूर उनके बॉस होंगे. यानी अब दोनों सुपरस्टार्स को स्क्रीन पर अनिल कपूर के आदेश का पालन करना होगा. यह डील कई फिल्मों के लिए है जिससे साफ है कि अनिल कपूर इस यूनिवर्स का सबसे पावरफुल किरदार बन चुके हैं.