Anurag Kashyap ने इस बार नहीं रखा अपने फैंस का ध्यान, दिया बेबाक बयान
अनुराग कश्यप ने हाल ही में खुलासा किया कि उनकी फिल्में गैंग्स ऑफ वासेपुर और मुक्काबाज नॉर्थ इंडिया में रिलीज नहीं होगी.;
अनुराग कश्यप जहां उनकी कुछ फिल्में दर्शकों के बीच बेहद फेमस हैं, वहीं उनकी दो पार्ट में बनने वाली फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर ने सिनेमा लवर के बीच धूम मचा दी थी, लेकिन भले ही उनकी क्राइम थ्रिलर के सबसे ज्यादा दर्शक भारत के उत्तरी हिस्से में रहते थे, जो उनके अनुसार प्रोडक्शन स्टूडियो के गलत फैसले के कारण उत्तर भारत में कभी भी ठीक से रिलीज नहीं हुईं. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि प्रोडक्शन स्टूडियो ने फैसला किया कि उनके दर्शक सिर्फ दिल्ली, मुंबई, चंडीगढ़ और हैदराबाद जैसे शहरों में थे.
इंटरव्यू में बात करते हुए अनुराग कश्यप ने बताया कि बॉलीवुड ने सामूहिक रूप से अपने ज्यादातर दर्शकों को नजरअंदाज कर दिया, यही वजह है कि साउथ फिल्म निर्माता अंतराल के माध्यम से एंट्री करने में सक्षम थे. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के दौरान उन्हें पता चला कि उनकी दो फिल्में, गैंग्स ऑफ वासेपुर और मुक्काबाज़ उत्तर भारत में रिलीज नहीं हुईं, जबकि इसके काफी दर्शक वहां हैं.
उन्होंने आगे बताया कि उन्हें पता चला कि प्रोडक्शन स्टूडियो ने फैसला किया है कि फिल्म के दर्शक दिल्ली, मुंबई, चंडीगढ़ और हैदराबाद में हैं. इसलिए उनकी उत्तर भारतीय फिल्में पूरे उत्तर भारत में रिलीज नहीं की गईं. निर्माताओं ने कहा, वो कितने मूर्ख हैं. उन्होंने आगे कहा कि बिहार का एक थिएटर मालिक प्रोडक्शन हाउस से फिल्म को अपने सिनेमा हॉल में रिलीज करने की गुहार लगा रहा था. हालांकि उसकी बात अनसुनी कर दी गई क्योंकि टीम डिजिटल सिनेमा पैकेज की लागत ये सोचकर खर्च नहीं करना चाहती थी कि ये उस बाजार के लिए उपयुक्त नहीं है.
उन्होंने आगे कहा कि भले ही बॉलीवुड हिंदी फिल्में बनाता है, लेकिन इसने हिंदी फिल्म दर्शकों को नजरअंदाज कर दिया है. यहां तक कि अपनी डब फिल्मों के साथ भी वो पैसा कमाने में सक्षम थीं. इस बीच वर्क फ्रंट की बात करें तो अनुराग कश्यप को तमिल भाषा की फिल्म महाराजा और उसके बाद बैड कॉप में अलग किरदार निभाते देखा गया था.