संडे को बॉक्स ऑफिस पर छाया ‘हक’ का जलवा, 3 फिल्मों को छोड़ा पीछे!
रविवार को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त टक्कर देखने को मिली. इमरान हाशमी और यामी गौतम की फिल्म ‘हक’ ने ‘द गर्लफ्रेंड’, ‘जटाधरा’ और ‘थामा’ को पीछे छोड़ते हुए सबसे ज्यादा कमाई की.
संडे का दिन बॉलीवुड फिल्मों के लिए हमेशा खास होता है. छुट्टी के दिन दर्शक थिएटर की ओर रुख करते हैं और फिल्मों की कमाई में बढ़ोतरी देखने को मिलती है. बीते रविवार को भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला, जब चार फिल्मों के बीच जबरदस्त क्लैश हुआ. ‘हक’, ‘द गर्लफ्रेंड’, ‘जटाधरा’ और पुरानी हिट ‘थामा’. तो आइए जानते हैं कि इन चारों फिल्मों में किसने रविवार को बॉक्स ऑफिस पर ताज जीता.
संडे की सबसे बड़ी कमाई करने वाली फिल्म ‘हक’
रविवार के दिन बॉक्स ऑफिस पर इमरान हाशमी और यामी गौतम की फिल्म ‘हक’ ने बाजी मारी. तीसरे दिन फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 3.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जो बाकी तीनों फिल्मों ‘द गर्लफ्रेंड’, ‘जटाधरा’ और ‘थामा’ से काफी ज्यादा है. फिल्मरविवार की कमाई (₹ करोड़ में) हक 3.75 करोड़द गर्लफ्रेंड 3.00 करोड़थामा 1.65 करोड़जटाधरा 1.00 करोड़. इस तरह ‘हक’ ने वीकेंड पर भी शानदार परफॉर्मेंस जारी रखी है और अब ये फिल्म बॉक्स ऑफिस की नंबर 1 संडे क्वीन बन चुकी है.
‘हक’ का बॉक्स ऑफिस पर दबदबा कायम
तीन दिन के ओपनिंग वीकेंड के बाद भी ‘हक’ बाकी फिल्मों से काफी आगे है. जहां ‘हक’ का कुल कलेक्शन 8.85 करोड़ तक पहुंच चुका है, वहीं ‘द गर्लफ्रेंड’ ने 6.80 करोड़ और ‘जटाधरा’ ने केवल 3.14 करोड़ की कमाई की है. ये आंकड़े साफ दिखाते हैं कि दर्शकों ने ‘हक’ को बाकी फिल्मों की तुलना में ज्यादा पसंद किया है. कंटेंट, एक्टिंग और सोशल मैसेज तीनों के कॉम्बिनेशन ने इसे दर्शकों के दिल में जगह दिलाई है.
‘द गर्लफ्रेंड’ (रश्मिका मंदाना स्टारर):
फिल्म ने ओपनिंग अच्छी की थी, लेकिन तीसरे दिन ग्रोथ मामूली रही. इसका टोटल कलेक्शन अभी 6.80 करोड़ पर ठहरा हुआ है. ‘थामा’ 20 दिन पुरानी होने के बावजूद फिल्म ने रविवार को भी 1.65 करोड़ की कमाई की. दर्शकों की जुबानी वर्ड ऑफ माउथ के कारण इसका प्रदर्शन स्थिर है. ‘जटाधरा’ साउथ का ये एक्शन ड्रामा नॉर्थ सर्किट में उम्मीद के मुताबिक कमाल नहीं दिखा सका. रविवार को सिर्फ 1 करोड़ की कमाई के साथ चौथे स्थान पर रहा.
क्यों छा गई ‘हक’?
इमरान हाशमी का दमदार वकील किरदार, यामी गौतम की सशक्त परफॉर्मेंस और सामाजिक मुद्दे पर आधारित स्टोरीलाइन ने दर्शकों को प्रभावित किया. सोशल मीडिया पर भी फिल्म को पॉजिटिव रिव्यू मिल रहे हैं, जहां दर्शक कह रहे हैं कि “इमरान हाशमी अपने करियर के बेस्ट रोल में हैं. रविवार को हुए बॉक्स ऑफिस क्लैश में ‘हक’ ने साफ बढ़त बनाई. तीन नई फिल्मों के बीच यह फिल्म दर्शकों की पहली पसंद बनकर उभरी है. अगर यही रफ्तार बनी रही, तो ‘हक’ हफ्ते के अंत तक 15 करोड़ क्लब में एंट्री कर सकती है. इमरान हाशमी की ‘हक’ बनी संडे की सरताज, बाकी तीनों फिल्मों को दी मात.